अनियंत्रित मैजिक डाला ने सड़क किनारे जा रहे 65 वर्षीय बुजुर्ग को पीछे से मारी टक्कर मौके पर मौत!
प्रतापगढ़। मामला कंधई थाना क्षेत्र के दीवानगंज चौकी अंतर्गत नरसिंहपुर गांव निवासी रामआसरे वर्मा उम्र 65 वर्ष पुत्र रामनिधि वर्मा रविवार की सुबह लगभग 9 बजे पैदल ही सड़क पर चल रहे थे तभी पीछे से कबाड़ लादकर आ रही डाला मैजिक गाड़ी ने टक्कर मार दी जिससे रामआसरे वर्मा की मौके पर दर्दनाक हुई मौत। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग सड़क की तरफ दौड़े लेकिन सब खत्म हो चुका था परिजन रोने बिलखने लगे। घटना की सूचना दीवानगंज चौकी इंचार्ज अशोक कुमार सिंह को मिला वह तुरंत अपनी चौकी फ़ोर्स लेकर मौके पर पहुँच मृतक को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पीएम हाउस भिजवाए औऱ डाला मैजिक ड्राइवर को गाड़ी सहित कंधई थाने। मामला कंधई थाना क्षेत्र के नरसिंह पुर गांव का।।