मंगलवार को सत्रहवें रोज़े के दिन यूनिक पैलेस पुरेगोलिया रानीगंज प्रतापगढ़ में रोज़ अफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें अफ्तार के समय रोजेदारों ने देश में अमन, चैन व तरक्की के लिए दुआ मांगी रमज़ान का मुबारक महीना चल रहा है जिसमे मुस्लिम समुदाय पूरे महीने रोज़ा रख कर इबादत करता है आज 17 वे रोजे के दिन पुरेगोलिया पैलेस में मोहम्मद इरफान (समाजसेवी) ने रोजा अफ्तार पार्टी का आयोजन किया जिसमें क्षेत्र के बड़ी संख्या में रोजेदारों ने रोजा अफ्तार किया और अमन चैन की दुआ मांगी
इस मौके पर आयोजक मो0इरफान ने आये हुए सभी रोजेदारों का फूलो से स्वगात कर अफ्तार करवाया अफ्तार बाद वही पर मग़रिब की नमाज़ अदा की गई।