एसपी ने किया चेक पोस्ट का उदघाटन साथ ही एक चेक पोस्ट व एक चौकी के प्रस्ताव पर….

Date:

प्रतापगढ़.. एसपी ने चेकिंग पॉइंट का किया शुभारंभ.!

एसपी सत्पाल अंतिल ने पट्टी प्रतापगढ़ रोड पर थाना क्षेत्र कंधई के बीरमऊ विशुनदत्त के पास बने आदर्श चेकिंग पॉइंट का शनिवार को फीता काटकर किया शुभारंभ। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी आपराधिक वारदात के बाद अपराधियों का भाग जाना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण रहता है ऐसे में यह चेकिंग पॉइंट कारगर साबित होगा, जनपद में ऐसे हर थाना क्षेत्र में दो तीन चेक पाउंट बनाये जा रहे हैं जहां पर 24 घंटे पुलिसिंग व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।उन्होंने बताया कि दीवानगंज में भी थाना बनाये जाने का प्रस्ताव भेज दिया गया है, साथ ही बेलखरनाथ धाम में पुलिस चौकी भी बनाई जायेगा। साथ ही एक पत्रकार ने एसपी प्रतापगढ़ से ख़िरीबीर घाट पर चेक पाउंट बनाने के का आग्रह किया जिसको कप्तान साहब ने गंभीरता से लिया और 5 जून तक इस पाउंट को शुरू करने की बात कही इस दौरान सीओ पट्टी दिलीप कुमार सिंह, दीवानगंज चौकी इंचार्ज अशोक कुमार सिंह, प्रधान सरखेलपुर विशाल सिंह नवाब अली जुम्मन प्रधान विनय कुमार वर्मा, अतुल पान्डेय, चंचल गुप्ता आदि के साथ स्थानीय लोग मौजूद रहे।।

Subscribe

Popular

More like this
Related

पत्रकार के साथ अभद्रता मामले में कार्रवाई न होने पर प्रेस क्लब का विरोध प्रदर्शन

हामिद इब्राहिम प्रतापगढ़। नगर पंचायत अंतू के कान्हा गौशाला में...

आगरा में ATM ने 500 की जगह उगले 1100 रुपये, मशीन से निकला ‘बोनस’, जुट गई भीड़

आगरा, उत्तर प्रदेश। शहर के मलपुरा थाना क्षेत्र में...