चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार, 02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा चोरी का 01 मोटर पम्प, 01 लोहे का ज्वांटर, 11 अदद एक-एक लीटर के भिन्न-भिन्न कम्पनियों के मोबिल आयल बरामद (थाना कंधई)
जनपद के थाना कंधई से प्र0नि0 श्री सत्येन्द्र कुमार राय मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र / चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना कंधई के मु0अ0सं0 211/22 धारा 380, 457 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त रामयश व विपुल को थाना क्षेत्र कन्धई के बोझीमोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया व गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा चोरी का 01 मोटर पम्प, 01 लोहे का ज्वांटर, 11 अदद एक-एक लीटर के भिन्न-भिन्न कम्पनियों के मोबिल आयल बरामद किया गया ।
नोट – गिरफ्तार अभियुक्तों नें पूछताछ में बताया कि दिनांक 09.05.2022 को हम दोनों मिलकर कोनी में एक दुकान में सेंध लगाकर मोबिल आयल, मोटर पम्प, बैटरी चेन स्पार्किट आदि सामानों को चोरी किया था, बाकी सामान को हम लोगों ने बेंच दिया, हमारे पास से जो सामान बरामद हुआ है उसी चोरी में से बचा हुआ सामान है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम –
1- विपुल गौतम पुत्र गंगाचरण निवासी प्रीतम सराय, कोनी थाना कन्धई, जनपद प्रतापगढ़ ।
2- रामयश उर्फ बिल्डर पुत्र मुन्ने लाल निवासी प्रीतम सराय, कोनी थाना कन्धई, जनपद प्रतापगढ़
बरामदगी –
02 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा चोरी का 01 मोटर पम्प, 01 लोहे का ज्वांटर, 11 अदद एक-एक लीटर के भिन्न-भिन्न कम्पनियों के मोबिल आयल बरामद
पंजीकृत अभियोग-
1- मु0अ0सं0 212/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम विपुल गौतम उपरोक्त ।
2- मु0अ0सं0 213/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम रामयश उर्फ बिल्डर उपरोक्त ।
गुना (मध्य प्रदेश): सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो इन दिनों जमकर…
रिपोर्ट: हामिद इब्राहिमप्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश – जनपद के लिए यह दिन गर्व का रहा जब…
उत्तर प्रदेश | ब्रेकिंग न्यूज रिपोर्ट: हामिद इब्राहिम उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025-26…
रिपोर्ट: हामिद इब्राहिम लालगंज (प्रतापगढ़): प्राथमिक विद्यालयों के जबरन पेयरिंग और बंदी की नीति के…
प्रतापगढ़ | ब्रेकिंग न्यूजरिपोर्ट: हामिद इब्राहिमप्रतापगढ़ जनपद के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र स्थित पीथापुर गांव…
प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने अपने कार्यालय में कार्यरत पीआरओ निरीक्षक…
This website uses cookies.
Read More