हामिद इब्राहिम
प्रतापगढ़ जनपद के मंगरौरा विकासखंड परिसर में लेखाकार पद से सेवानिवृत्त हुए शिव मोहन पांडेय के सम्मान में एक विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख सुरेंद्र बहादुर सिंह, पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह के प्रतिनिधि व मीडिया प्रभारी विनोद पांडेय ने उन्हें अंगवस्त्र और फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।
समारोह के दौरान वक्ताओं ने शिव मोहन पांडेय के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया, जिसे भुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम के अंत में सभी ने उनके स्वस्थ और सुखद भविष्य की कामना की।
इस मौके पर विशाल सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य, अमन सिंह, रिशु सिंह, ए डी ओ पंचायत अनिल कुमार, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अनीश खान, संजय शुक्ला, विवेक तिवारी, रमाशंकर सरोज, कमलेश कुमार, अनूप बरनवाल, दुर्गेश नंदन श्रीवास्तव, पूजा, शकुंतला, बबिता, घनश्याम तिवारी, शिव सिंह, रोहित, विराट सिंह सहित ब्लाक के कर्मचारी उपस्थित रहे।
मंगरौरा विकासखंड में लेखाकार शिव मोहन पांडेय को दी गई भावभीनी विदाई
Date: