हरि नारायण मिश्र
प्रतापगढ़। सौराई सैफाबाद में आयोजित भागवत कथा में श्रद्धालुओं ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का उत्साहपूर्वक आनंद लिया। इस आध्यात्मिक आयोजन में जगतगुरु पीठाधीश्वर अतुलेश्वरधाम योगेश्वराचार्य जी ने अपने दिव्य वचनों से कृष्ण जन्म और उनकी बाल लीलाओं का सुंदर वर्णन किया।
मुख्य यजमान छोटे लाल पांडे के निवास पर आयोजित इस कथा में भक्तों की अपार भीड़ उमड़ी। कथा के दौरान जैसे ही भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की कथा सुनाई गई, पूरा पंडाल जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने संकीर्तन और भजन-कीर्तन के माध्यम से भक्ति में लीन होकर भगवान श्रीकृष्ण की महिमा का गुणगान किया।
योगेश्वराचार्य जी ने कहा कि श्रीकृष्ण केवल एक देवता नहीं, बल्कि जीवन जीने की सर्वोत्तम प्रेरणा हैं। उनकी बाल लीलाएँ हमें सिखाती हैं कि प्रेम, निष्ठा और धर्म के मार्ग पर चलकर जीवन को सार्थक बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जब-जब अधर्म बढ़ता है, तब-तब भगवान अपने भक्तों की रक्षा के लिए अवतार लेते हैं।
कथा में क्षेत्रीय श्रद्धालुओं के साथ दूर-दराज से आए भक्तों ने भी भाग लिया। भक्तों ने आरती के बाद प्रसाद ग्रहण कर आध्यात्मिक सुख की अनुभूति की।
#कृष्णजन्मोत्सव #धार्मिककथा #योगेश्वराचार्य #कृष्णलीला #SanatanDharma #BhagwatKatha #श्रीकृष्ण