छात्र ने खेत मे लगे पेड़ पर लगाई फाँसी मामला संदिग्ध
हमीरपुर कें राठ मे थाना जरिया कें अमूद गांव मे छात्र ने खेत पर लगे पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सुबह खेत में झूलते छात्र के शव को देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक भाजपा बूथ अध्यक्ष का पुत्र है।
जरिया थाने के ग्राम अमूँद निवासी जयपाल राजपूत ने बताया कि उसके दो पुत्र थे। बड़ा पुत्र पुष्पेंद्र उसके साथ खेती बाड़ी में हाथ बंटाता है जबकि छोटा पुत्र इंदल (19) गांव के बाहर बस स्टैंड पर परचून की दुकान रखे है तथा रात में दुकान में ही सोता था। शनिवार रात वह अपनी दुकान बंद कर निकल गया जिसकी परिजनों को कोई जानकारी नहीं हुई। रविवार सुबह उसके खेत में लगे पेड़ की डाल पर छात्र का शव झूलता मिला। परिजनों ने बताया कि मृतक खेड़ा सिलाजीत के एक विद्यालय में कक्षा 11 का छात्र था। पढ़ाई के साथ ही परचून की दुकान चला घर खर्च में पिता का हाथ बंटाता था। बताया कि शुक्रवार को वह हरसुंडी में महाशिवरात्रि महोत्सव देखने गया था। जहां से शनिवार सुबह वापस लौट कर आया था। परिजन छात्र द्वारा आत्महत्या किए जाने का कारण नहीं बता पा रहे हैं।