बच्चे का अपह्ररण कर फिरौती मांगने वाले को मुठभेड़ में पकड़ना भेजा जेल

Date:

प्रतापगढ़। कोतवाली क्षेत्र के राम सुन्दर पाल पुत्र स्व0 रामनरेश पाल निवासी ग्राम सिपाह महेरी थाना कोतवाली ने सूचना दी गयी की उसके पुत्र रितेश कुमार उम्र 10 वर्ष को प्राइमरी पाठशाला सिपाह महेरी पर क्रिकेट खेलते समय अभियुक्तगण अनिरुद्ध पुत्र रामकैलाश, रितिक पुत्र सुरेन्द्र निवासीगण ग्राम जोलहापुर थाना रानीगंज प्रतापगढ़, कल्लू पुत्र सोभनाथ निवासी सिपाह महेरी थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ द्वारा अपह्ररण कर लेने व 10 लाख की फिरौती मांगने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दिया

कोतवाली नगर के पास अभियुक्तगणो द्वारा अपहृत को लेकर भागते समय पुलिस द्वारा घेराबन्दी करने पर अभियुक्तगणो द्वारा फायरिंग की गयी जवाबी कार्यवाही में अनिरुद्ध पुत्र राम कैलाश उम्र 21 वर्ष के बाये पैर में गोली लग जाने से व कल्लू उर्फ सूरज पुत्र सोभनाथ उम्र 20 वर्ष को घेरकर पपकड़ लिया गया व उनके कब्जे से नितेश कुमार को सकुशल बरामद कर लिया गया। घायल अभियुक्त अनिरुद्ध को तत्काल चित्किसा हेतु जिला अस्पताल प्रतापगढ़ में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के उपरान्त एस0आर0एन0 प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया। व घटना में शामिल अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है। मुठभेढ के सम्बन्ध में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Subscribe

Popular

More like this
Related

पत्रकार के साथ अभद्रता मामले में कार्रवाई न होने पर प्रेस क्लब का विरोध प्रदर्शन

हामिद इब्राहिम प्रतापगढ़। नगर पंचायत अंतू के कान्हा गौशाला में...

आगरा में ATM ने 500 की जगह उगले 1100 रुपये, मशीन से निकला ‘बोनस’, जुट गई भीड़

आगरा, उत्तर प्रदेश। शहर के मलपुरा थाना क्षेत्र में...