मेरठ । एसएसपी आवास के पास गुंडों का बोलबाला।
एसएसपी आवास से 50 मीटर की दूरी पर दो गुटों में मारपीट।
चाय की दुकान पर दो गुटों में जमकर मारपीट।
जमकर चले कुर्सी टेबल, दबंग ने पिस्टल की बट से भी की पिटाई।
एक घण्टे पहले भी इन लोगों ने यहाँ बैठे एक प्रेमी जोड़े की की थी पिटाई।
युवक पर लगाया था लव जेहाद करने का आरोप।
सिविल लाइंस थाना इलाके के गुप्ता जी कुटिया टी स्टॉल का मामला।