शिक्षा माफियाओं के मंसूबे पर फिरा पानी, पकड़ी गई 31 कापियां

Date:

यूपी के कौशांबी में शिक्षा विभाग ने नकल माफियाओं के मंसूबे पर पानी फेर दिया। हरिओम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में तैनात स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने स्कूल के बाहर से लिखकर आई 29 कापियां पकड़ी। सूचना पर एसडीएम सीओ सहित जिलाविद्यालय निरीक्षक पहुचे। केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने एफआईआर दर्ज करा दी। शिक्षा परिषद से केंद्र डिबार करने के लिए संस्तुति की जाएगी।

यूपी बोर्ड 2020 की आज सुबह की पाली में हाई स्कूल गणित का पेपर था। अझुवा स्थित हरिओम साहू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भी परीक्षा चल रही थी। जहां पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट के तौर पर अझुवा नगर पंचायत ईओ सूर्यप्रकाश तैनात थे। परीक्षा समाप्त होने से कुछ समय पहले स्कूल में तैनात सहायक अध्यापक संजीव कुमार साहू बाहर से कुछ कापियां लिखा कर स्कूल में आए और स्कूल में लिखी कपियों में मिलाने की कोशिश की तो स्टैटिक मजिस्ट्रेट सूर्य प्रकाश ने मना किया। जिस पर सहायक अध्यापक संजीव विवाद करने लगे। जिसकी सूचना तुरंत ही स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने एसडीएम व सीओ को दी। अधिकारियों को सूचना देते देख सहायक अध्यापक संजीव साहू वहां से फरार हो गया। सूचना मिलते ही सिराथू एसडीएम राजेश कुमार श्रीवास्तव व सिराथू सीओ रामबीर सिंह पुलिस बल के साथ स्कूल पहुंच गए । मौके पर पहुंचे एसडीएम व सीओ ने 29 कापियां बरामद की, जो बाहर से लिखाकर स्कूल के अंदर लाई गई थी।

सूचना पर पहुंचे जिला विद्यालय निरीक्षक सत्येंद्र सिंह ने बताया कि सहायक अध्यापक द्वारा बाहर से काफी लाकर कर स्कूल के अंदर लिखी गई कॉपियों में मिलान कर बदलने का मामला है। जिसको स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने पकड़ा है, स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तहरीर पर केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। परीक्षा केंद्र डिबार की संस्तुति के लिए शिक्षा परिषद को पत्र भेजा रहा है।

Subscribe

Popular

More like this
Related

पूर्वी सहोदरपुर कॉलोनी में आरसीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू, लोगों में खुशी

प्रतापगढ़: पूर्वी सहोदरपुर कॉलोनी में नगर पालिका द्वारा 170...

प्रतापगढ़: कैरियर एकेडमी विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

हिमांशु पाण्डेय प्रतापगढ़: अचलपुर स्थित कैरियर एकेडमी में विज्ञान...

प्रतापगढ़ के अरफात ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया

प्रतापगढ़ के मोहम्मद अरफात ने मुम्बई के सावित्रीबाई फुले...

CBSE 2026 से साल में दो बार कराएगा 10वीं बोर्ड परीक्षा, छात्रों को मिलेगा दो मौके

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2026 से कक्षा...