प्रतापगढ़ के थाना लालगंज से उ0नि0 शकृष्ण मोहन मय हमराह द्वारा रोहित तिवारी पुत्र दीपक तिवारी थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र लालगंज के रायपुर भगदरा गेट के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार के कब्जे से लूट का 2,000/-रू0 व एक 3,590/-रू0 का मेडिसन पार्सल भी बरामद किया गया।