रानीगंज थाना क्षेत्र के शाहपुर पुल के पास शारदा सहायक नहर मड़ियाहूँ ब्रांच मे 50 वर्षीय पुरुष का बहता हुआ शव समय 9:50 बजे सुबह शनिवार को उतराता देखा गया । ग्रमीणों द्वारा सूचना दी गयी पुलिस को।
अभी दो दिन पहले ही एक युवक की लाश देखी है थी जिसकी सूचना ग्रामीणों ने थाना रानीगंज में दी थी पुलिस पहुँच कर शव को कब्जे में लिया था जिसका पहचान शुक्रवार को सुबह हो गया
आयेदिन शव नहर में उतराता देखते पुलिस को सूचना देते रहते है क्षेत्रीय लोग
दोस्त मोहम्मद