540 बोरी धान लदा ट्रक व फर्जी नम्बर प्लेट के साथ एक शातिर गिरफ्तार

Date:

प्रतापगढ़ ।थाना नवाबगंज द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र नवाबगंज के लहेदरी गंगा पुल पुलिस बैरियर के पास से 01 शातिर चन्द यादव पुत्र बद्री प्रसाद नि0 पटखापुर थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी कोे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 540 बोरी धान से लदा ट्रक व फर्जी नम्बर प्लेट बरामद किया गया।

पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में चन्द यादव ने बताया कि दिनांक 26.01.2020 को बाबा हौदेश्वर नाथ ट्रान्सपोर्ट बाबूगंज कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ के मालिक अरूण कुमार सिंह को यूपी 71 टी 3011 की फर्जी आरसी की फोटो कापी व अपने को राजेश कुमार बताकर फर्जी डीएल की फोटो कापी दी गयी थी ट्रान्सपोर्ट द्वारा कान्हा ट्रेर्डस परियावां नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़ से माल लोड करने हेतु भेजा गया जहाॅ से मेरे द्वारा 540 बोरी धान ट्रक में लोड किया गया जिसको कानपुर ले जाना था, परन्तु उक्त ट्रक पर लदे माल को कानपुर न ले जा कर रास्ते मे एकान्त स्थान पर ट्रक को रोककर ट्रक पर लगे फर्जी नम्बर प्लेट यूपी 71 टी 3011 को हटाकर ट्रक के केबिन में रख लिया था मेरे ट्रक का नम्बर प्लेट यूपी 36 टी 3518 असली है, उक्त माल को बेचने के लिए कई जगह प्रयास किया किन्तु नही बिक पाया, ट्रक को अपने गांव के पास खडा कर रख था, इस माल को बेचने के इरादे से जनपद फतेहपुर ले जा रहा था कि आप लोग पकड लिए।

Subscribe

Popular

More like this
Related

2025 में आधार कार्ड पर नाम कैसे बदलें? जानिए स्टेप बाय स्टेप तरीका

आधार कार्ड आज के समय में भारत के नागरिकों...

पिता-पुत्र ने रचा इतिहास: एक साथ हुए यूपी पुलिस में चयनित

हापुड़। जनपद के उदयपुर नंगला गांव के यशपाल नागर...