लिंक भेज कर करते थे ठगी, साइबर सेल ने खुलासा करते हुए तीन ठगों को किया गिरफ्तार

Date:

मेरठ। साइबर सेल और मवाना पुलिस ने नौकरी के नाम पर युवाओं से ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के 4 साथी फरार हैं। खास बात यह है कि आरोपी बेरोजगारों के मोबाइल पर लिंक भेज कर रजिस्ट्रेशन के नाम पर फीस वसूली करते थे। मवाना निवासी एक पीड़ित की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए साइबर सेल ने इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया है।
एसपी क्राइम राम अर्ज ने बताया कि कुछ दिन पहले मवाना खुर्द निवासी विपिन राणा नाम के युवक ने नौकरी के नाम पर खुद के साथ ठगी का आरोप लगाते हुए साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़ित का आरोप था कि आरोपियों ने क्वीकर जॉब नाम की कंपनी में नौकरी लगवाने के नाम पर उससे 8 बार में 23 हजार रुपए की रकम ठग ली। जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अनस, वाजिद और सलमान नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी दिल्ली और गाजियाबाद के रहने वाले हैं। आरोपियों के पास से 6 मोबाइल भी बरामद हुए हैं।

इनके 4 साथी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह बेरोजगार युवाओं को झांसे में लेकर उनके पास क्वीकर जॉब के नाम से लिंक भेजते थे। इसके बाद रजिस्ट्रेशन और अन्य औपचारिकताओं के नाम पर अलग-अलग चार्ज के रूप में उनसे मोटी रकम अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करा लेते थे। ठगी के बाद आरोपी अपना मोबाइल नंबर बदल लेते थे। एसपी क्राइम राम अर्ज ने बताया कि सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।

Subscribe

Popular

More like this
Related

पत्रकार के साथ अभद्रता मामले में कार्रवाई न होने पर प्रेस क्लब का विरोध प्रदर्शन

हामिद इब्राहिम प्रतापगढ़। नगर पंचायत अंतू के कान्हा गौशाला में...

आगरा में ATM ने 500 की जगह उगले 1100 रुपये, मशीन से निकला ‘बोनस’, जुट गई भीड़

आगरा, उत्तर प्रदेश। शहर के मलपुरा थाना क्षेत्र में...