अलीगढ़ में पुलिस ने खून के सौदागर का किया खुलासा, घर लेजाकर नशेड़ी युवकों का खून निकालकर बेचता था अस्पतालों में, पुलिस ने रंगे हाथों खून निकालते हुए पकड़ा, जानकारी के मुताबिक़ पुलिस ने सराय हकीम के एक मकान में छापा मारकर सोहन को नशा करने के अभ्यस्त देवकी नन्दन के शरीर से निकाले गये करीब 1 यूनिट खून ग्लूकौज की बोतल, ब्लड बैग, एंटी ए व एंटी बी की शीशी व संबंधित एक किट के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त सोहन ने जानकारी करने पर बताय कि वह पहले निजी अस्पतालो में नौकरी करता था। वह अपने तथा अपने परिवारीजनो के खर्चों को पूरा करने के लिये पैसो के लालच में अलीगढ शहर के रेलवे स्टेशन के बाहर तथा कठपुला के पास अनाथ एंव नशा करने के अभ्यस्त लोगो से संपर्क करने लगा और उन्हे 400-500 रु0 का लालच देकर खून देने के लिये तैयार कर लेता था। इन लोगो को अपने घर पर लाकर उनका खून निकाल कर शहर के विभिन्न नर्सिंग होम तथा सरकारी अस्पताल में 800 रु0 से लेकर 1000 रु0 तक में बेच देता था। उसके इस कार्य में दिव्या भारती नामक महिला सहयोग करती थी। जो जरुरतमंद मरीजो से संपर्क कर उनकी आवश्यकता के आधार पर खून को सोहन उर्फ सनी से लेकर उपलब्ध कराती रही है। एसपी सिटी ने बताया कि सोहन उर्फ सनी के द्वारा अवैध रुप से आवारा तथा नशा करने के खून की ब्रिकी करने से किसी भी मरीज को गम्भीर बीमारी होकर उसकी जान भी जा सकती थी। इस अवैध कारोबार में लिप्त रहने वाले नर्सिंग होम तथा सरकारी अस्पताल के व्यक्तियो/स्टाफ का पता लगाकर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। सोहन उर्फ सनी अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है जो वर्ष 2016 में थाना छतारी जनपद बुलन्दशहर से हत्या के मामले में जेल जा चुका है।
खून के सौदागर को पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा : भेजा जेल
Date: