प्रतापगढ़। प्रयागराज फैज़ाबाद हाईवे पर स्थित विश्वनाथगंज बाजार मान्धाता मोड़ पर इलाहाबाद प्रयागराज की तरफ से आ रहे एक बाइक सवार दो लोगो की मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई जिसके बाद बाइक डिवाइडर से टकराने के बाद हाईवे पर गिर गए जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए लोगो की मदद से उन्हें हाईवे से उठाया गया व पुलिस को सूचना दी गई ।
एक कि हालात ज्यादा नाजुक है वही दोनों मोटरसाइकिल सवार नशे की हालत में गाड़ी चला रहे थे
गाड़ी up70 bc7976 है
दर्दनाक हादसा : हाईवे पर बाइक अनियंत्रित हो पलटी दो घायल
Date: