फ़िर सामने आया ऑनलाइन ठगी का मामला।

Date:

अलीगढ़।फ़िर सामने आया अलीगढ़ में ऑनलाइन ठगी का मामला।अलीगढ़ शहर के रहने वाले मोहम्मद वकील हुए ऑनलाइन फ़र्ज़ी कोरियर के शिकार,वकील अलीगढ़ शहर के सिविल लाइन में मेडिकल रोड पर एक पैथोलॉजी कलेक्शन सेंटर चलाते हैं! वकील ने बताया कोई उनका एक कोरियर आना था उसको लेकर उन्होंने कोरियर का नंबर गूगल पर ट्रेस करा तो उन्हें वहां से एक फ़ोन नंबर मिला जिस पर उन्होंने बात की तो उन्होंने बताया की आप का पता गलत होने की वजह से कोरियर वापस हो गया है और उन्होंने यह भी कहा गया कि अब इस कुरियर को दुबारा हासिल करने के लिए आपको ₹10 का भुगतान करना पड़ेगा वह भी ऑनलाइन वकील ने फोन पर से ₹10 का भुगतान करा और पासवर्ड भी डाल दिया वहीं थोड़ी देर बाद ही उनके अकाउंट से तीन बार पैसे कटने का मैसेज आया तो वो चौक गया और फ़ौरन ही बैंक में जाकर उन्होंने साइबर सेल से कंप्लेंट करी और सिविल लाइन थाने में भी जाकर उन्होंने तहरीर दी लेकिन पुलिस वालों ने तहरीर नहीं ली इधर उधर का उन्हें रास्ता दिखाया जा रहा था, वहीं उसके चलते उन्होंने अलीगढ़ के एसएसपी मुनि राज जी से मुलाकात की मुनिराज जी ने उन्हें यक़ीन दिलाया की और कहा कि आपकी कंप्लेंट हो जाएगी अब देखना यह होगा कि कितनी जल्दी पुलिस एक्शन में आती है इस तरह के फ़र्ज़ी कोरियर के ख़िलाफ़ किया सख़्त क़दम उठाती है,और यह ठगी बैठे लोगों को कब गिरफ़्तार करती है।

Subscribe

Popular

More like this
Related

पूर्वी सहोदरपुर कॉलोनी में आरसीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू, लोगों में खुशी

प्रतापगढ़: पूर्वी सहोदरपुर कॉलोनी में नगर पालिका द्वारा 170...

प्रतापगढ़: कैरियर एकेडमी विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

हिमांशु पाण्डेय प्रतापगढ़: अचलपुर स्थित कैरियर एकेडमी में विज्ञान...

प्रतापगढ़ के अरफात ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया

प्रतापगढ़ के मोहम्मद अरफात ने मुम्बई के सावित्रीबाई फुले...

CBSE 2026 से साल में दो बार कराएगा 10वीं बोर्ड परीक्षा, छात्रों को मिलेगा दो मौके

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2026 से कक्षा...