औरैया जनपद के नरायनपुर गांव में वर्चस्व को लेकर दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग शुरू हो गई। जिसमें गोली लगने से दो की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स गांव में तैनात किया गया है। घटना को लेकर क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाएं हैं।
रविवार दोपहर सपा के पूर्व राज्यमंत्री कमलेश पाठक वर्तमान में सपा से विधान परिषद सदस्य गांव में स्थित एक मंदिर में दर्शन करने के लिए गए थे। वहां दूसरे पक्ष से अधिवक्ता मंजुल चौबे व उनके साथियों ने उन पर हमला कर दिया।
परिजनों को समझाती पुलिस
इस दौरान कमलेश पाठक वहां से बचकर किसी तरह से निकले और साथियों के साथ पुलिस को जानकारी दी। इस दौरान गांव पहुंचे कमलेश पाठक पक्ष और मंजुल चौबे पक्ष के बीच आमने-सामने जमकर फायरिंग हुई।
जिसमें मंजुल चौबे और उनकी बहन सुधा की गोली लगने से मौत हो गई।नरायनपुर तिराहा पूरा छावनी बना हुआ है। आरोप है कि कमलेश पाठक पक्ष से संतोष पाठक ने अपनी लाइसेंसी राइफल से मंजुल चौबे और उसकी बहन पर गोली दागी है। जिले के थानों का फोर्स गांव में तैनात है। घटना को लेकर कोहराम मचा हुआ है। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाएं हैं।