प्रतापगढ़/मंगरौरा। बस और ट्रेलर में जोरदार टक्कर लोगो की मदद से घायलों को स्थानीय हॉस्पिटल भेजा गया
कंधई थाना क्षेत्र के कंधई मधुपुर रोड पर प्रेम नगर बाज़र के पास एक सरकारी बस और टेलर के बीच भिड़न्त हो गयी, टक्कर इतनी तेज थी कि बस का गेट टूट के दूर जा गिर गया,सूचना पा कर मौके पर कंधई थाने की पुलिस पहुँची है ,घटना मे किसी के हता हत होने कि सुचना नहीं है,
संवाददाता- मुकेश दुबे