बलरामपुर। बुधवार की सुबह पत्नी ने पति से बाजार से सामान लाने को कहा लेकिन पति दूसरे कमरे में सोने चला गया।
इससे गुस्साई पत्नी ने पंखे से स्टॉल का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव उतरवाकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पीएम पश्चात उन्होंने शव परिजन को सौंप दिया।बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटराही निवासी दीपक भुइहार पिता रेगइहा 21 वर्ष की शादी एक वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश के उत्तर डूंगराग्राम थाना विंधमगंज निवासी रोशनी भुइयां से हुई थी।
बुधवार की सुबह रोशनी ने पति से बाजार से सामान लाने की बात कही। वह जिद करने लगी तो पति ने कहा कि दुकान खुलने दो, इसके बाद सामान ला दूंगा। इसके बाद वह दूसरे कमरे में जाकर सो गया। इसी बीच नाराज पत्नी घर में रखे सामानों को फेंकने लगी लेकिन पति दोबारा उसके पास नहीं गया।
पति की इसी बात से गुस्सा होकर पत्नी ने अपने स्टॉल से फांसी का फंदा बनाया और पंखे के सहारे लटक कर अपनी जान दे दी। थोड़ी देर बार पति कमरे में पहुंचा तो पत्नी को फांसी पर लटके देख उसके होश उड़ गए।पुलिस ने उतरवाया शव
पति की सूचना पर वाड्रफनगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और नवविवाहिता के शव को फंदे से नीचे उतरवाया। पुलिस ने पंचनामा व पीएम पश्चात शव परिजन को सौंप दिया। पुलिस की पूछताछ में नवविवाहिता के पति ने बाजार से सामान लाने के विवाद की बात स्वीकार की।इस्तेखार अहमद की रिपोर्ट
लॉकडाउन के बीच नवविवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या
Date: