कोरोना: अफवाह फैलाने को लेकर पुलिस ने दो को भेजा जेल देखे ख़बर

Date:

अंबिकापुर. जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा समझाइश देने के बावजूद कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर शहर में तरह-तरह का अफवाह फैलाया जा रहा है। अफवाह फैलाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। दोनों अफवाह अलग-अलग व्हाट्सएप्प गु्रप में पोस्ट किया गया था।
एक युवक ने शहर के एक परिवार में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की सूचना पोस्ट की थी। इसके बाद पुलिस द्वारा उक्त मोहल्ले व घर को सील कर दिया गया है। इसके बाद से शहर में हडक़ंप मच गया और स्वास्थ्य विभाग के पास लोगों का फोन आना शुरू हो गया।
वहीं दूसरे मामले में एक अन्य ने लिखा था कि आपके शहर में कोरोना वायरस फैल चुका है। पुलिस ने मामले की जांच की और अफवाह पाए जाने पर युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।जिले में कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तरह-तरह के उपाय किए जा रहे हैं। वहीं प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि कोरोना वायरस के संबंध में किसी तरह का अफवाह व भ्रम न फैलाएं ताकि लोगों में दहशत पैदा हो।
इसके बावजूद शहर के बरेजपारा निवासी अशु अश्विनी गर्ग ने मंगलवार की रात 9 बजे छत्तीसगढ़ चैंबर इकाई के व्हाट्सएप गु्रप पर मैसेज पोस्ट किया गया, इसमें लिखा गया था कि शहर के एक परिवार का सदस्य कोरोना वायरस का पॉजिटिव पाया गया है। इसकी खबर लगते ही पुलिस द्वारा परिवार का घर व मोहल्ले के सील कर दिया गया।
यह मैसेज आग की तरह फैल गई और स्वास्थ्य विभाग के पास लोगों का फोन आना शुरू हो गया। प्रशासन के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच की तो अफवाह पाया गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ महामारी को लेकर अलग अफवाह फैलाने के मामले में धारा 188, 506, (1) ख (2) व आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 54 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी अशु अश्विनी गर्ग को गिरफ्तार कर लिया है।एक और अफवाह का मामला आया सामने
शहर के भिट्टी कला निवासी अनिल अग्रवाल द्वारा भी कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाया गया। अनिल अग्रवाल ने सरगुजा ट्रीप ट्रेलर मालिक संघ के व्हाट्सएप गु्रप पर यह लिखा कि आपके शहर में कोरोना वायरस फैल चुका है। इस तरह की बीमारी को लेकर गलत अफवाह फैलाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने अनिल अग्रवाल के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।इस्तेखार अहमद की रिपोर्ट

Subscribe

Popular

More like this
Related

पूर्वी सहोदरपुर कॉलोनी में आरसीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू, लोगों में खुशी

प्रतापगढ़: पूर्वी सहोदरपुर कॉलोनी में नगर पालिका द्वारा 170...

प्रतापगढ़: कैरियर एकेडमी विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

हिमांशु पाण्डेय प्रतापगढ़: अचलपुर स्थित कैरियर एकेडमी में विज्ञान...

प्रतापगढ़ के अरफात ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया

प्रतापगढ़ के मोहम्मद अरफात ने मुम्बई के सावित्रीबाई फुले...

CBSE 2026 से साल में दो बार कराएगा 10वीं बोर्ड परीक्षा, छात्रों को मिलेगा दो मौके

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2026 से कक्षा...