ब्रेकिंग।प्रतापगढ़।मस्जिद के मौलवी समेत सात लोगो पर मुक़दमा दर्ज।धारा 188,270 की गंभीर धाराओ में सात नामजद और 35 अज्ञात पर दर्ज किया गया जेठवारा थाने में मुक़दमा।लॉकडाउन के वावजूद कल शाम सैकड़ो लोग जमा होकर मस्जिद में पढ़ रहे थे नमाज।मस्जिद के मौलवी समेत कई लोगो पर धारा 144 का उल्लंघन और संक्रमण से बचाव में सहयोग ना करने का आरोप।जेठवारा थाना के कटरा गुलाबसिंह बाजार स्थित जामा मस्जिद का मामला।
मस्जिद के इमाम सहित 42 लोगो पर 144 उल्लंघन का मामला दर्ज, देखे रिपोर्ट
Date: