जयपुर। राजस्थान के बूंदी जिले के लाखेरी थाना क्षेत्र में बुधवार को बारातियों से भरी एक बस मेज नदी में गिर गई। बस के नदी में गिरने से 35 लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है। वहीं कई घायलों को नदी से निकालकर अस्पताल पहुँचाया गया है। इनमें भी कईयों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि एक यात्री बस जिसमें बड़ी संख्या में लोग सवार थे, अचानक से अनियंत्रित हो गई और नदी में गिर गई। बस कोटा की ओर जा रही थी। चीख-पुकार सुनकर वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। हाथ-पैर मार रहे बारातियों को बचाने के लिए कुछ ग्रामीण नदी में कूद गए।
मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस व प्रशासन के लोग पहुंच गए तथा राहत व बचाव कार्य शुरू किया।
रायपुर से इस्तेखार अहमद की रिपोर्ट