दिल्ली।धरने पे बैठी महिलाओं को हिरासत में लिया ।ट्रक पे लाद के सामान ले गयी पुलिस
15 दिसम्बर से CAA और NRC के विरोध में चल रहा था महिलाओं का धरना प्रदर्शन
शाहीन बाग को नज़ीर बना कर देश के कई राज्यों में शाहीन बाग बन गए थे जहां केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ महिलाओ ने प्रदर्शन शुरू कर दिया था ।
लखनऊ का घण्टा घर भी इसी में शामिल था ।जिसे कल खाली कराया गया था ।