प्रतापगढ़: जिले के वरिष्ठ पत्रकार अजीत प्रताप सिंह को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब प्रतापगढ़ का अध्यक्ष चुना गया है। अजीत प्रताप सिंह देश के प्रमुख न्यूज चैनलों में कार्य कर चुके हैं और पूर्व में प्रतापगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
अन्य पदाधिकारियों का चयन
क्लब के सचिव/महामंत्री पद पर वरिष्ठ टीवी पत्रकार सुनील यादव निर्वाचित हुए हैं। संगठन मंत्री के रूप में जिले के अनुभवी पत्रकार आमिर राइन को चुना गया।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, जबकि कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए सुनील सोमवंशी और ज्ञानेंद्र मिश्र को निर्वाचित किया गया।
सहायक सचिव पद पर चंद्रज मिश्र, कोषाध्यक्ष के रूप में मनु कुमार सिंह और सहायक कोषाध्यक्ष पद पर विकास गुप्ता को जिम्मेदारी दी गई है।
मीडिया प्रभारी और कार्यकारिणी सदस्य
तेजतर्रार पत्रकार अभिषेक मिश्र को क्लब का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं, गौरव उपाध्याय और मनीष कुमार पांडेय कार्यकारिणी सदस्य के रूप में चयनित हुए हैं।
चुनाव अधिकारी और संरक्षक मंडल की शुभकामनाएं
चुनाव अधिकारी बृजेश मिश्र ने परिणामों की घोषणा की। क्लब के संस्थापक और मुख्य संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र पाठक, स्थानीय संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार अमितेंद्र श्रीवास्तव और जिला संयोजक शिव मोहन शुक्ला ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।
इस चुनाव से जिले में पत्रकारिता जगत को एक नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
#ElectronicsMediaClub
#Journalism
#PratapgarhNews
#MediaElection
#AjitPratapSingh
#PressClub
#JournalistAssociation
#MediaUpdates
#NewsNetwork
#UPJournalism