बाट माप वेलफेयर एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन व शपथ ग्रहण समारोह

Date:

वाराणसी । बाट माप वेलफेयर एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन व शपथ ग्रहण समारोह 22 फरवरी शनिवार को मैदागिन स्थित पराड:कर स्मृति भवन में हुआ सम्पन्न । शपथ ग्रहण में शामिल होने आए प्रदेश के सभी साथियों को आभार प्रकट करते हुए 22 फरवरी शनिवार को मैदागिन स्थित पराड:कर भवन में संगठन के संरक्षक राधेश्याम उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा की उपभोक्ताओं को सही वजन में सामान मिल सके इसके लिए बाट माप विभाग, के साथ ही हमारे संगठन के तीनों अंगों निर्माता,विक्रेता व मरम्मतकर्ता पर बड़ी जिम्मेदारी होती है और हम लोग उस जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करते हैं,बताया गया की आज के दौर में हमारे साथियों की जिम्मेदारी तब और बढ़ गई है जब बाजार में मौजूद इलैक्ट्रोनिक कांटे में रिमोट से घटतौली किये जाने की खबरें आ रही होती है या अन्य तौर तरीकों से घटतौली कि सिकायतें प्रकाश में आतीं हैं कुछ बाहरी असमाजिक तत्वों के अनाधिकृत रूप से पैसे के लालच में आकर अनैतिक व्यापार करने की वजह से न्याय की प्रतीक मापन प्रणाली में भी दाग लगाने का प्रयास किया जाता है।

यह कार्य अनाधिकृत निर्माता, विक्रेता,मरम्मतकर्ता के रूप में बाजार में घुस जानें से होते हैं ऐसे लोगों पर हमारे साथियों की पैनी नजर होनी चाहिए ।

उपभोक्ताओं के हित में ऐसे लोगों को बाजार से बाहर करने का हर संभव प्रयास किए जाने की जरूरत है साथ ही संगठन के साथियों से अनुरोध किया कि हम लोगों को उपभोक्ताओं को जागरूक करने पर भी ध्यान देना चाहिए खासकर किसान भाइयों को अनाज बेचने के समय तौल उपकरणों के माध्यम से शोषण से बचने के लिए इलैक्ट्रोनिक कांटे को सत्यापित होने तथा कांटे की क्षमता का दसवां भाग सत्यापित वाट जो कि अनिवार्य भी है से परीक्षण करने के बाद ही खरीद, बिक्री किये जाने की जानकारी अवश्य साझा की जानी चाहिए॥

Subscribe

Popular

More like this
Related

आगरा में ATM ने 500 की जगह उगले 1100 रुपये, मशीन से निकला ‘बोनस’, जुट गई भीड़

आगरा, उत्तर प्रदेश। शहर के मलपुरा थाना क्षेत्र में...

2025 में आधार कार्ड पर नाम कैसे बदलें? जानिए स्टेप बाय स्टेप तरीका

आधार कार्ड आज के समय में भारत के नागरिकों...