बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा ग्राहक गोष्ठी का हुआ आयोजन

Date:

प्रतापगढ़/बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा भुपियामऊ द्वारा कोपा गांव में वित्तीय साक्षरता जागरूकता शिविर एवं किसान गोष्ठी का आयोजन गुरुवार को किया गया।गोष्ठी में राजगढ़,नौबस्ता, श्रीनाथपुर,बहलोलपुर गांव के सैकड़ों किसानों ने हिस्सा लिया और अपनी व अपने गांव में संबंधित समस्याओं के बारे में किसान गोष्ठी में आए अधिकारी को अवगत कराया। और अधिकारियों ने किसानों के प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में देखकर सभी किसानों को अच्छी व उचित बैंकिंग की जानकारी दी। किसान गोष्ठी में मुख्य अतिथि एसएन मिश्रा B.C सुपरवाइजर व सोमनाथ सरोज परामर्श दाता थे। उन्हीं के नेतृत्व में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा,जीवन ज्योति बीमा,अटल पेंशन योजना,जन धन योजना,रुपे डेबिट कार्ड,बचत बैंक खाता, किसान क्रेडिट कार्ड,फसल बीमा, स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड,मुद्रा ऋण योजना सहित बैंकों की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने योजनाओं को अपने बचत बैंक खाते से लिंक करने एवं नियमित बचत खाते एटीएम का उपयोग करने के लाभों से अवगत करवाया। इस गोष्टी में अभिषेक सिंह (ब्रांच मैनेजर), विभूति पांडेय(फील्ड अफसर),शैलेश सिंह (बीडीसी राजगढ़),ओम प्रकाश पटेल (प्रधान कोपा),आशीष झुरिया,अनिल धुरिया,राजू पांडे,सूर्य प्रकाश पटेल,रमेश यादव,जय गोविंद पांडे,ज्ञान प्रसाद(पूर्व प्रधान), आशीष श्रीवास्तव,सुरेश चंद्र यादव,राम लखन पटेल, दयाराम वर्मा,चटकोला देवी, जनपत्ती देवी,सोनकली आदि सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

Ashu

Subscribe

Popular

More like this
Related

आगरा में ATM ने 500 की जगह उगले 1100 रुपये, मशीन से निकला ‘बोनस’, जुट गई भीड़

आगरा, उत्तर प्रदेश। शहर के मलपुरा थाना क्षेत्र में...

2025 में आधार कार्ड पर नाम कैसे बदलें? जानिए स्टेप बाय स्टेप तरीका

आधार कार्ड आज के समय में भारत के नागरिकों...