इटावा । पुलिस की वाहन चेकिंग के दौरान भाजपा कार्यकर्ता के चालान कटने से नाराज़ भाजपा सदर विधायक सरिता भदौरिया ज़िला अध्यक्ष अजय धाकरे सहित पूरी भाजपा कार्यकारणी उतरी सड़क पर,
नुमाइश चौराहे पर विकास कुमार भाजपा कार्यकर्ता के बगैर हेलमेट चालान कटने के बाद भाजपा की पूरी कार्यकारणी अपनी लग्ज़री गाड़ियों के साथ सिविल लाइन पुलिस का घेराव करने पहुँची,
सिविल लाइन एसओ मदन मोहन गुप्ता की जमकर लगी क्लास मीडिया के पहुँचने के बाद विधायक और ज़िलाध्यक्ष बिना कोई बात किये थाने से निकले,
वहीं ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों का कहना था कि हम तो अपनी ड्यूटी कर रहे थे हमारे लिए आम जनमानस ओर कार्यकर्ता में फर्क नही है।