एआईएमआईएम नेता वारिस पठान द्वारा विवादित बयान देने पर देशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं, जिसके चलते आज उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हिन्दू संगठन द्वारा एआईएमआईएम चीफ असद उद्दीन ओवैसी के पुतला दहन किया गया, साथ ही उनकी पार्टी के विधायक वारिस पठान के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की गई।
एआईएमआईएम नेता ने पहली बार आपत्तिजनक बयान नही दिया है, इससे पूर्व भी पार्टी के कई नेताओं ने आपत्तिजनक बयान दिए हैं, लेकिन इस बार ओवैसी की पार्टी के विधायक वारिस पठान ने 100 करोड़ से ज़्यादा देशवासियों को लेकर बेहद शर्मनाक बयान दिया है, पठान के बयान के बाद हिन्दू संगठन काफी आक्रोशित है, आज मुरादाबाद के कलक्ट्रेट परिसर में सैकड़ों हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने वारिस पठान मुर्दाबाद के नारे लगाए और एआईएमआईएम चीफ असद उद्दीन ओवैसी के पुतला फूंका, विश्व हिन्दू महासंघ के नेता दीपक अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज हमने असद उद्दीन ओवैसी के पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया है, वारिस पठान ने बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है, जिससे बहुसंख्यक समुदाय में आक्रोश है, हमारी सरकार से मांग है कि वारिस पठान के ऊपर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार की जाए।