आज स्थानीय खण्ड विकास कार्यलय के सामने भारत के दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रम्प का पुतला फूंका तथा अमन के दुश्मन ट्रम्प वापस जाओ के भी नारे लगायें,
ज़्यादा जानकरी देते हुए किसान सभा के जिला मंत्री कामरेड मुन्नवर जलील ने बताया की भारत दौरे पर आए ट्रम्प से यदि हमारी सरकार दबाव के चलते हमारे व्यापार और खेती से सम्बंधित करार करती है तो करोड़ो किसानों की खेती और ज़्यादा तबाह और बर्बाद हो जाएगी,उन्होंने आगे कहा की मीडिया द्वारा ज़ोर शोर से ट्रम्प के दौरे को दिखाया जा रहा है पर डोनाल्ड ट्रम्प जो संकट हमारे लिए खड़ा करने आ रहा है अगर वो उसमे कामयाब हों जाते हैं तो भारत के करोड़ो किसान मजदूर दस्तकार,व्यापारी और भी गहरे दल दल में धंस जाएंगे,
Date: