भारत में कोरोना धीरे-धीरे थर्ड स्टेज की तरफ बढ़ रहा है कुछ लोग ऐसे डरे हैं कि डर से ही मर जायेंगे लेकिन कोरोना से डरना नहीं लड़ना है!
प्रधानमंत्री जी नें जनता कर्फ्यू की अपील की है एक दिन के लिए मेरे हिसाब से ये जनता कर्फ्यू सीधा 10 से 15 दिन का होना चाहिए नुख्सान भारी होगा लेकिन हम महामारी से बच सकते हैं !
अभी सिर्फ 250 या थोड़ा अधिक ही मरीज़ मिले हैं तो एक बड़ा फैसला आज नहीं तो कल लेना ही होगा तो आज से ही तैयारी किउ नहीं लॉक डाउन तो होना ही है आज नहीं तो कल!
चीन इटली बनने से पहले सरकार को बड़ा फैसला ले लेना चाहिए!!
एक बात और इस आपदा में गरीब कमजोरों का ख्याल ज़रूर रखिये किसी भी स्थिति में एक दूसरे का साथ दीजिये जागरूक करते रहिए और अफवाहों से दूर रहिये!!
javedkhan