स्पेन की राजकुमारी की कोरोना के चलते मौत, कैसे हुई देखे रिपोर्ट

Date:

स्पेन की राजकुमारी मारिया टेरेसा की कोरोना के चलते मौत हो गई है. उनके भाई और ड्यूक ऑफ अरेंज्यूज़ प्रिंस सिक्सटो एनरिक डी बोरबोन ने फेसबुक पर एक पोस्ट डालकर इस बात की जानकारी दी. राजकुमारी की मौत 26मार्च को हुई. कोरोना के चलते शाही परिवार में किसी सदस्य की यह पहली मौत है. मारिया टेरेसा 86 साल की थीं. राजकुमारी स्पेनिश शाही परिवार की कैडेट शाखा, बॉर्न-परमा के घर की सदस्य थीं.

उनके भाई ने फेसबुक पर जानकारी देते हुए लिखा, ’26 मार्च 2020 यानी इस गुरुवार को उनकी बहन मारिया टेरेसा की पैरिस में मौत हो गई. वह कोरोना वायरस से संक्रमित थीं. ‘
उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को मैड्रिड में हुआ.

बता दें, मारिया का जन्म 1933 में पैरिस में हुआ. उन्होंने फ्रांस से अपनी पढ़ाई पूरी की. विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीधी राय रखने और एक एक्टिविस्ट होने के चलते उन्हें Red Prices के नाम से भी जाना जाता था.

इस्तेखार अहमद

Subscribe

Popular

More like this
Related

आगरा में ATM ने 500 की जगह उगले 1100 रुपये, मशीन से निकला ‘बोनस’, जुट गई भीड़

आगरा, उत्तर प्रदेश। शहर के मलपुरा थाना क्षेत्र में...

2025 में आधार कार्ड पर नाम कैसे बदलें? जानिए स्टेप बाय स्टेप तरीका

आधार कार्ड आज के समय में भारत के नागरिकों...