बादशाहपुर रेलवे स्टेशन से सुबह जंघई,भदोही,वाराणसी,प्रतापगढ़ स्टेशन की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है।
उत्तर रेलवे ने 1 जुलाई 2021 दिन गुरुवार से वाराणसी से प्रतापगढ़ तक दो जोड़ी अनारक्षित प्रतिदिन चलाने का निर्णय लिया है। जिसका ठहराव प्रतापगढ़ से वाराणसी के बीच सभी छोटे- बड़े स्टेशनों पर होगा।
04201वाराणसी- प्रतापगढ़ एक जुलाई से वाराणसी से अगले आदेश तक व 04202 प्रतापगढ़ -वाराणसी एक जुलाई से प्रतापगढ़ से अगले आदेश तक।
04267 वाराणसी- प्रतापगढ़ एक जुलाई से वाराणसी से अगले आदेश तक व 04268 प्रतापगढ़ -वाराणसी दो जुलाई से प्रतापगढ़ से अगले आदेश तक।
04268 विशेष रेलगाड़ी प्रतापगढ़-वाराणसी अनारक्षित प्रतापगढ़ जंक्शन से सुबह 05:05 छूटकर बादशाहपुर 05:52 पहुचेंगी जंघई जंक्शन पर 06:12 बजे,वाराणसी 09:20 पर पहुचेंगी
इसी तरह शाम को विशेष रेलगाड़ी 04267 वाराणसी -प्रतापगढ़ अनारक्षित शाम को 05:10 पर वाराणसी से छूटकर 06:58 बजे जंघई जंक्शन ,बादशाहपुर 07:20 बजे,प्रतापगढ़ 08:20 पर पहुचेंगी।
रास्ते में सभी छोटे- बड़े स्टेशन
प्रतापगढ़,पृथ्वीगंज,दादूपुर,गौरा,सुवन्सा,बादशाहपुर,नीभापुर ,जंघई जंक्शन ,सरायकंसराय,सुरियावां,मोढ़ ,भदोही,परसीपुर,कपसेठी,सेवापुरी,चौखन्डी , लोहता, वाराणसी जंक्शन पर ठहराया जाना होगा।
विशेष रेलगाड़ी 04201/04202 वाराणसी- प्रतापगढ़ एक्सप्रेस प्रतिदिन की समय सारणी
04201 वाराणसी जंक्शन से सुबह 06 बजे छूटकर लोहता 6:12, चौखन्डी 06:23,सेवापुरी 06:32,कपसेठी 06:40,परसीपुर 06:49,भदोही 07:02,मोढ़ 07:11, सुरियावां 07:20, सरायकंसराय 07:31,जंघई 7:44, नीभापुर 07:55 बादशाहपुर 08:04 सुवन्सा 08:21 गौरा 08:29 दादूपुर 08:40 पृथ्वीगंज 08:54 प्रतापगढ़ जंक्शन 0 9:15 पर पहुँचेगी।
इसी तरह वापसी में स्पेशल ट्रेन 04202 प्रतापगढ़-वाराणसी एक्सप्रेस प्रतापगढ़ जंक्शन से शाम 04:15 पर छूटकर पृथ्वीगंज 04:28, दादूपुर 04:37, गौरा 04:48, सुवन्सा 04:56,बादशाहपुर 05:05, नीभापुर 05:14, जंघई जंक्शन 05:57,सरायकंसराय 06:10,सुरियावां 06:21,मोढ़ 06:32, भदोही 06:42, परसीपुर 06:52,कपसेठी 07:02, सेवापुरी 07:12, चौखन्डी 07:22, लोहता 07:33 वाराणसी जंक्शन पर 09:15 पहुचेंगी
अनारक्षित टिकट मिलेगा
अभी तक स्पेशल ट्रेन होने की वजह से आरक्षित टिकट पर ही यात्रा करने की अनुमति है। एक जुलाई से चलने वाली ट्रेन में अनारक्षित टिकट की घोषणा के बाद अब अनारक्षित टिकट से यात्री सफर कर सकेंगे। इससे यात्री काफी किफायती हो जाएगा।
सामान्य ट्रेनों से अधिक होगा किराया
रेलवे की नीति के मुताबिक जो भी स्पेशल ट्रेनें पटरी लाई जा रही हैं, उनका किराया सामान्य ट्रेनों से अधिक होता है, लेकिन जिन ट्रेनों के नंबर जारी किए गए हैं वह पैसेंजर ट्रेनें हैं। इनको दर्जा मेल एक्सप्रेस का दिया गया है इसलिए 04201/04202 व 04267/04268 वाराणसी-प्रतापगढ़ ट्रेन का किराया एक्सप्रेस ट्रेनों के बराबर रखा गया है।
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…
प्रतापगढ। परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास…
उपचुनाव से पहले इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…
प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…