थाना क्षेत्र अंतू अन्तर्गत सिंघनी पुल के पास पुलिस मुठभेड़ में 02 शातिर लुटेरे अभियुक्त घायल/गिरफ्तार
अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिन्दा, 02 अदद खोखा कारतूस, एक अदद पल्सर मोटर साइकिल व नगदी बरामद *पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन* में जनपद प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरंतर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 08/09.08.2021 की रात्रि में समय लगभग 12.00 बजे थाना क्षेत्र अंतू के चौकी प्रभारी किठावर उ0नि0 श्री एहसानुलहक मय हमराही द्वारा गश्त/चेकिंग की जा रही थी तभी दो लड़के पल्सर मोटर साइकिल से जा रहे थे जिन पर संदेह होने पर उन्हे रोकने का प्रयास किया गया लेकिन वे नहीं रूके, संदिग्ध प्रतीत होने पर उनका पीछा किया गया एवं सिंघनी पुल के पास घेराबंदी करके जब उन्हे पकड़ने का प्रयास किया गया तो उनके द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया गया,पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गई जिसमें भाग रहे व्यक्तियों में से एक घायल हो गया जिसके बांये पैर में गोली लगी है एवं दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पूछताछ में घायल व्यक्ति के द्वारा अपना नाम श्याम बहादुर वर्मा उर्फ राजाबली पुत्र कन्हैयालाल निवासी शनिचरा डेरवा थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी बताया गया एवं मौके से फरार अपने साथी का नाम मो0 हुसैन पुत्र रमजान अली निवासी सिधौली का पुरवा थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ बताया। घायल/गिरफ्तार व्यक्ति के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिन्दा, 02 अदद खोखा कारतूस व एक अदद पल्सर मोटर साइकिल बरामद हुई है। घायल अभियुक्त को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। घायल/गिरफ्तार श्याम बहादुर वर्मा उपरोक्त के संबंध में जानकारी करने पर यह प्रकाश मे आया कि इसके विरूद्ध जनपद प्रतापगढ़ के थाना अंतू, कोतवाली नगर व थाना मांधाता पर अभियोग पंजीकृत हैं एवं इस पर थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी में भी कई अभियोग पंजीकृत हैं। मौके से फरार आरोपी मो0 हुसैन उपरोक्त को पुलिस टीम द्वारा सर्च अभियान के दौरान घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 328/21 धारा 307, 411 भादवि व मु0अ0सं0 329/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
बरामदगी-
पूछताछ का विवरण- पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग आस-पास के क्षेत्रों में लूट/छिनैती आदि कर अपना खर्च चलाते हैं। दिनांक 02.08.2021 को साम के समय ग्राम छतरपुर के पास एक व्यक्ति से हम लोगों ने एक मोबाइल फोन व 3,000/- रू0 लूट लिये थे (इस सम्बन्ध में थाना अन्तू पर मु0अ0सं0 322/21 धारा 394, 341, 504, 506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था)। हमारे पास से बरामद पैसे उसी लूट में मिले पैसों में से खर्च के बाद बचे पैसे हैं। बरामद मोटर साइकिल के बारे में अभियुक्त श्याम बहादुर वर्मा द्वारा बताया गया कि यह मोटर साइकिल मेरी है, इसे हम लोग लूट/छिनैती करने हेतु प्रयोग करते हैं।
अभियुक्त श्याम बहादुर वर्मा उर्फ राजाबली पुत्र कन्हैयालाल का आपराधिक इतिहास-
नोटः- अभियुक्त मो0 हुसैन व श्याम बहादुर वर्मा उपरोक्त के अन्य आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम- उ0नि0 एहसानुलहक, उ0नि0 योगेन्द्र सिंह, उ0नि0 रोहित कुमार, मुख्य आरक्षी गोरेलाल पाण्डेय, आरक्षी विजय यादव, आरक्षी गौरव सिंह व आरक्षी रमेश चन्द्र थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़।
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…
प्रतापगढ। परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास…
उपचुनाव से पहले इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…
प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…