CM योगी के शहर में तैनात IAS का ‘कमाल’…13 साल से दौड़ रहे थे बुजुर्ग, 10 दिन में हो गया काम

गोरखपुर विकास प्राधिकरण में तैनात उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह ने नक्शों और नामांतरण की सालों से पेंडिंग फाइलों को निपटाने का ‘मिशन’ चलाया है। अब तक ऐसी कई फाइलें पास हुई हैं जो 13 से लेकर 20 साल से पेंडिंग थीं। 65 वर्षीय गोरखनाथ सिंह की फाइल 13 साल से पेंडिंग थी, जो सिर्फ 10 दिन के अंदर पास हो गई।

गोरखपुर
गोरखपुर विकास प्राधिकरण में तैनात उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह इन दिनों अपने कामकाज के तरीके से लोगों का दिल जीत रहे हैं। नक्शों और नामांतरण की सालों से पेंडिंग फाइलों को निपटाने के उनके ‘मिशन’ ने कमाल कर दिया है। पिछले एक हफ्ते में ऐसी कई फाइलें पास हुई हैं जो 13 से लेकर 20 साल से पेंडिंग थीं। उनके इस काम के लिए शहर के एक बुजुर्ग ने दिल खोलकर उनकी तारीफ की है।

दरअसल 65 वर्षीय गोरख नाथ सिंह ने 13 साल पहले एक प्लॉट खरीदा था और उसके नामांतरण (म्यूटेशन) के लिए अप्लाई किया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2008 से उनकी यह फाइल बाबुओं के जाल में फंसी थी। हालांकि हाल ही में गोरखपुर वीसी के पद पर तैनात हुए आईएएस अधिकारी प्रेम रंजन सिंह से मुलाकात के 10 दिन के अंदर उनकी यह फाइल पास हो गई।

’65 सालों में मैंने ऐसा अफसर नहीं देखा, खूब दुआएं’
एनबीटी ऑनलाइन से बातचीत में गोरखनाथ ने कहा, ‘मेरी उम्र 65 साल हो गई है। मैंने कई अफसर देखे, मगर हमारे मौजूदा वीसी साहब जैसा अफसर कभी नहीं देखा। मैंने उनसे करीब 10 दिन पहले मुलाकात की थी। मुलाकात में मैंने उन्हें अपनी परेशानी बताई कि कैसे मुझे 13 साल से नामांतरण के लिए दौड़ाया जा रहा है। उन्होंने मुझे बिठाकर चाय पिलाई और मेरी फाइल पर लिखकर दे दिया कि 2 दिन के अंदर इसका निस्तारण करें। जो काम इतने सालों से अटका था, वो उनसे मुलाकात के 10 दिनों के अंदर हो गया। मैं उन्हें खूब दुआएं देता हूं कि वो ऐसे ही नेक काम करते रहें।’

175 फाइलें ऐसी मिलीं, जो सालों से लटकी थीं
2014 बैच के आईएएस अफसर और गोरखपुर विकास प्राधिकरण के वीसी प्रेम रंजन सिंह ने एनबीटी ऑनलाइन से बातचीत में कहा, ‘मैंने हाल ही में गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) के वीसी का चार्ज लिया है। मैंने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि पिछले एक साल में म्यूटेशन और नक्शे से संबंधित जितने भी आवेदन लंबित हैं, उनकी लिस्ट बनाई जाए और कैंप लगाकर उनका निस्तारण किया जाए। देखते ही देखते ऐसी करीब 175 फाइलें इकट्ठा हो गईं।’

20 साल से पेंडिंग थीं फाइलें, सबका हो गया काम
उन्होंने बताया, ‘हमने इन सभी आवेदकों को फोन लगाया और एक हॉल में सारे संबंधित कर्मचारियों को इन फाइलों के निस्तारण के लिए बिठा दिया। मैंने खुद वहां बैठकर इस सारे काम की मॉनिटरिंग की। नतीजा ये हुआ कि सालों से पेंडिंग फाइलें एक हफ्ते में निपट गईं। गोरखनाथ जी की फाइल 13 साल से पेंडिंग थी, वहीं एक शख्स ऐसे भी थे जिनकी फाइल 20 साल से अटकी थी।’

इस खबर पर आपकी क्या राय है? कॉमेंट करें।
Report

Recent Posts

प्रधान का बेटा बना लुटेरा

प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…

3 weeks ago

गुड न्‍यूज! चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों की बल्‍ले-बल्‍ले!, योगी सरकार 12 के बजाय देगी 13 महीने की सैलरी

उपचुनाव से पहले इलेक्‍शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…

1 month ago

जिलाधिकारी ने लेखपाल अब्दुल रज्जाक के द्वारा कार्यो में लापरवाही बरते जाने पर निलम्बन का दिया निर्देश

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…

1 month ago

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 07 सितम्बर से 25 सितम्बर तक होगा खाद्यान्न का वितरण

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…

1 month ago

शिक्षक दिवस के अवसर पर सीडीओ ने तुलसीसदन में 18 शिक्षकों को किया सम्मानित

प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…

1 month ago