थानाक्षेत्र पट्टी के ग्राम सपहाछात में हुए दो युवकों की हत्या से सम्बन्धित 02 और अभियुक्त गिरफ्तार
(दिनांक 11.08.2021 को घटना से संबंधित 02 अभियुक्तों को किया जा चुका है गिरफ्तार)
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 09.08.2021 को सुबह लगभग 11.00 बजे थानाक्षेत्र पट्टी अर्न्तगत स्थित ग्राम सपहाछात के एक खेत में गांव के ही 02 व्यक्ति शिव भोले पुत्र झिंगूरी राम तथा रवीन्द्र पुत्र सोनई राम मृत पाये गये थें। उक्त घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्परता से मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुये पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल, अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी रानीगंज/पट्टी द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना के विभिन्न पहलुओं के सम्बन्ध में जानकारी करते हुए प्रत्येक दशा में अभियोग के अनावरण हेतु कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई थी। इसी क्रम में फील्ड यूनिट टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन किया गया तथा पुलिस की कई टीमें गठित कर घटना के अनावरण हेतु निरन्तर प्रयास किया जाने लगा। घटना के सम्बन्ध में वादी श्री सोनई राम की तहरीर पर थाना पट्टी पर मु0अ0सं0 303/21 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। इस घटना से संबंधित 02 अभियुक्तों को दिनांक 11.08.2021 को गिरफ्तार किया जा चुका है।
इसी क्रम में आज दिनांक 21.08.2021 को प्रभारी निरीक्षक श्री गणेश प्रसाद सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र पट्टी के सैफाबाद तिराहे के पास से उक्त घटना से संबंधित 02 अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
पूछताछ का विवरण- पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों बताया कि दिनांक 08/09.08.2021 की रात्रि को हम दोनो लोगों ने सुभाष व योगेन्द्र के साथ मिलकर ग्राम सपहाछात के धान के खेत में रवीन्द्र व शिवभोले को शराब पिलाकर गला दबाकर उनकी हत्या कर दिये थे। घटना के कारणों के सम्बन्ध में अभियुक्त जितेन्द्र ने बताया कि मेरी अविवाहित बतीजी से रवीन्द्र ( मृतक ) देर रात तक बात करता था तथा तरह-तरह से अफवाह भी फैलाता रहता था जिससे हमारी बदनामी हो रही थी। इसी बात को लेकर हम लोग योजना बनाकर इकट्ठा हुए और घटना को अंजाम दिये थे। ग्राम सपहाछात के पास धान के खेत में शराब पीने के बहाने से रवीन्द्र को बुलाया था, साथ में रवीन्द्र का साथी शिवभोले भी आ गया था। शिवभोले हमेशा रवीन्द्र का साथ देता था। हम लोगों ने उन दोनो को शराब पिलाया था। बातचीत करते-करते रवीन्द्र और शिवभोले दोनो हम लोगों से लड़ने लगे थे तब हम लोगों ने रवीन्द्र व उसके साथी शिवभोले दोनो को गिराकर उनका गला दबाकर हत्या कर दिया था।
पुलिस टीम-
प्रभारी निरीक्षक श्री गणेश प्रसाद सिंह, आरक्षी अभिषेक सिंह, आरक्षी अमित सिंह व आरक्षी विकेश मिश्रा थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़।
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…
प्रतापगढ। परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास…
उपचुनाव से पहले इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…
प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…