उत्तर प्रदेश के एक जनपद में निरस्त होंगे 1600 राशन कार्ड यूपी के मिर्जापुर जिले के 16 सौ अपात्र राशन कार्ड धारकों का कार्ड इस माह के अंत तक निरस्त कर दिया जाएगा। पात्र गृहस्थी योजना के इन कार्ड धारकों की वार्षिक आय शासन से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लिए निर्धारित की गई वार्षिक आय से काफी अधिक है। शासन के निर्देश पर जिलापूर्ति अधिकारी उमेश कुमार पात्र गृहस्थी योजना के राशन कार्ड धारकों की आय की जांच करा रहे हैं। राजस्व और ग्राम विकास विभाग से जांच रिपोर्ट मिलते ही अपात्र कार्ड धारकों का राशन कार्ड निरस्त कर दिया जाएगा।
शासन ने राशन की दुकानों से रियायती दर पर राशन मुहैया कराने के लिए शहरी और ग्रामीण इलाके लिए वार्षिक आय निर्धारित कर रखा है। शासनादेश के मुताबिक पात्र गृहस्थी योजना के राशन कार्ड के लिए ग्रामीण इलाके के किसी व्यक्ति की वार्षिक आय दो लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। यदि इससे अधिक है तो वह व्यक्ति पात्र गृहस्थी योजना के राशन कार्ड के लिए अपात्र है। इसी तरह शहरी क्षेत्र के उन्हीं लोगों को पात्र गृहस्थी योजना के राशन कार्ड के लिए पात्र माना जाएगा जिनकी वार्षिक आय सभी स्रोतों से मात्र तीन लाख रुपये वार्षिक होनी चाहिए। शासन के निर्देश पर पूर्व में आपूर्ति विभाग की तरफ से कराए गए जांच में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे 16 सौ कार्ड धारक है जिनकी वार्षिक आय शासन से निर्धारित वार्षिक आय से अधिक है। अब ऐसे व्यक्तियों का राशन कार्ड निरस्त करने के लिए आपूर्ति विभाग से संयुक्त जांच कराई जा रही है। जिलापूर्ति अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट मिलते ही सभी अपात्र व्यक्तियों का राशन कार्ड निरस्त कर दिया जाएगा। इससे पात्र व्यक्तियों का राशन कार्ड बनाने में मदद मिलेगी।
सरकारी धान क्रयकेंद्रों पर चार से पांच लाख रुपये का धान बेंचने वाले किसान भी राशन की दुकानों से मुफ्त अनाज ले रहे है। पटेहरा ब्लाक के पटेहरा कला गांव के 152 अंत्योदय व पात्र गृहस्थी के कार्ड धारक जांच में मिले है। बीते वर्ष 2020 – 21 में इन किसानों ने खाद्य विभाग के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराके चार से पांच लाख रुपये का धान बेंच कर भुगतान भी ले लिए है। शासनादेश के मुताबिक दो लाख वार्षिक आय से अधिक आय वाले व्यक्तियों का पात्र गृहस्थी योजना के साथ ही साथ अन्त्योदय कार्ड भी निरस्त करने का फैसला किया गया है। राजस्व और ग्राम विकास विभाग की संयुक्त जांच में पड़रिया कला में ऐसे छह लोग मिले हैं, जिनके नाम से खाद्य विभाग के क्रयकेंद्र पर चार से पांच लाख रुपये का धान बेंचा गया है। आपूर्ति निरीक्षक विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि इन कार्ड धारकों का राशन कार्ड निरस्त होगा। इसी तरह 77 अंत्योदय व पात्र गृहस्थी के अपात्र कार्डधारक राजगढ़ ब्लाक में मिले है। अब इन अपात्र कार्ड धारकों को राशन की दुकानों से मुफ्त राशन नहीं मिलेगा।
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…
प्रतापगढ। परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास…
उपचुनाव से पहले इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…
प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…