उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ में दिनांक -30.09.2021 को थाना क्षेत्र आसपुर देवसरा में
पुलिस मुठभेड़ में, 15000 रूपयेे ईनामिया वांछित अभियुक्त सहित, गोतस्करी/गोकशी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के कुल 17 अभियुक्त गिरफ्तार, वध हेतु ले जाये जा रहे 20 राशि गोवंश व 03 अदद चार पहिया पिकअप/मैजिक, एक अदद मोटर साइकिल, 02 अदद तमंचा 315 बोर, 04 कारतूस 315 बोर एवं भारी मात्रा में गोवध करने के उपकरण हसिया, चापड़, चाकू आदि बरामद
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में कल दिनांक 29.09.2021 की रात्रि को थाना आसपुर देवसरा पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र आसपुर देवसरा के खटखटहवा पुल के पास पट्टी की तरफ से लगभग 10 चारपहिया वाहन व मोटर साइकिलों से आ रहे गोतस्करों/गोकशी करने वाले गिरोह को रोकने का प्रयास किया गया इस पर गोतस्करों/गोकशी करने वाले गिरोह द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा पहले ही मार्ग ड्रम, लकड़ियों के बोटे आदि से अवरूद्ध कर दिया गया था। जिससे पुलिस द्वारा सतर्कता पूर्वक घेराबन्दी करते हुये 03 चार पहिया वाहन (02 पिकअप व 01 मैजिक लोडर ) व एक मोटर साइकिल को मौके से पकड़ लिया गया, इन गाड़ियों से, एक 15000 रूपयेे ईनामिया वांछित अभियुक्त सहित कुल 17 अन्तर्राज्यीय गोतस्कर/गोकश गिरफ्तार किये गये, जबकि 07 चार पहिया वाहन (05 पिकअप, 01 बोलेरो व 01 स्कॉर्पियो) अन्धेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। पुलिस द्वारा मौके से पकड़ी गयी 03 चार पहिया वाहन (02 पिकअप व 01 मैजिक लोडर ) में से, वध हेतु ले जाये जा रहे 20 राशि गोवंश क्रूरता पूर्वक ठूस कर, एक दूसरे के ऊपर लदे हुये तथा उनके पैर, मुंह, पूंछ रस्सी से कसकर बांधे हुये बरामद किये गये। इसके अतरिक्त इन वाहनों से भारी मात्रा में गोवध करने के उपकरण हसिया, चापड़, चाकू, ठीहा आदि भी बरामद किये गये। गिरफ्तार अभियुक्त नबाब अली पुत्र झक्कड़ व अभियुक्त मोहम्मद रऊफ के पास से 02 अदद तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये। गिरफ्तार अभियुक्तों में से अभियुक्त नबाब अली उर्फ झक्कड़ पुत्र मेंहदी हसन नि0 बहरौली थाना लम्भुआ जनपद सल्तानपुर थाना आसपुर देवसरा के मु0अ0सं0 138/2021 धारा 2/3 उ0प्र0 गैंग0 एक्ट में वांछित अभियुक्त हैं। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा 15000/- रू0 का ईनाम भी घोषित किया गया था। इसके अतिरिक्त गिरफ्तार अभियुक्त बुलन्दे पुत्र अच्छेलाल नि0 रामगढ़ा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ भी थाना आसपुर देवसरा के मु0अ0सं0 225/2021 धारा 379, 413 भादवि मंे वांछित अभियुक्त है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
बरामदगी-
पूछताछ का विवरणः- पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तो ने बताया कि हम लोगों का लगभग 110 लोगों का संगठित गिरोह है हम लोग योजनाबद्ध तरीके से गोवंशों का वध कर मांस बेचने व गोवशों का तस्करी कर उन्हें गोवध के लिये बिहार में सिवान एवं बंगाल में अपने गिरोह के सदस्यो के माध्यम से भेजते हैं और पैसे कमाते हैं। हम लोग गाड़ियों के आगे छोटी गाड़िया/मोटर साइकिल रैकी के लिये रखते हैं जिससे हमे पुलिस की लोकेशन मिलती रहे। आज भी हम इसी तरीके से जा रहे थे कि पुलिस टीम ने हमें घेर लिया पुलिस टीम से बचने के लिये हम लोगों द्वारा पुलिस टीम पर फायर भी किया गया। हम लोग तो पकड़ लिये गये पर कुछ हमारे साथी अपने वाहनों के साथ मौके से फरार हो गये। मौके से फरार वाहनों/अभियुक्तो के संबंध में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे गाड़ियां हमारे साथियों की थी, जिनपर हमारे साथी असलहों से लैस बैठे थे तथा पिकअप गाड़ियों में वध हेतु गोवंश लदे हुये थे। गिरफ्तार अभियुक्तों ने यह भी बताया कि हम सभी लोग दिनंाक 3/04 .09.2021 की रात्रि में थाना पट्टी क्षेत्र के करनपुर गांव के पास गोवंशों का वध कर उनका गोमांश पट्टी अमरगढ़ होते हुये ढकवा की तरफ ले जा रहे थे, परन्तु पुलिस की सतर्कता को देखते हुये हमें गोमांश हमें रास्ते में ही ग्राम कोपा के पास सड़क के किनारे फेंक कर भागना पड़ा था। (इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 217/2021 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व धारा 427 भादंवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।) दिनांक 18/20 .09.2021 की रात्रि को थाना पट्टी क्षेत्र के बीवीकरनपुर नहर पुलिया के पास गोवंशीय पशुओं का मांस स्कार्पियो व पिकअप में भरकर लेजाने वाले थे कि पुलिस आगयी तो हमें वहां गोमांश, स्कार्पियो, दो अपाचे मोटर साइकिल व गोवध करने के औजार मौके पर छोड़ कर भागना पड़ा था। (इस संबंध में थाना पट्टी पर मु0अ0सं0 339/2021 धारा 3/8 गोवध निवारण अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया था।) गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताये गये अन्य अभियुक्तों के संबंध में पुलिस द्वारा चिन्हीकरण/गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
पंजीकृत अभियोग का विवरणः-
नोटः- पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र, प्रयागराज श्री कवीन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा, उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी में सम्मलित पुलिस टीम को 50000/- रूपये नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।
पुलिस टीम-
प्रभारी निरीक्षक श्री नरेन्द्र सिंह, उ0नि0 श्री अजय कुमार, उ0नि0श्री महेशकुमार, हे0का0 राजनारायण पटेल, आरक्षी मनीष भारती, आरक्षी महेश यादव, आरक्षी शशांक राय, आरक्षी आलोक, आरक्षी सुमित सिंह, आरक्षी माधवेश राय, आरक्षी शोभित कुमार व महिला आरक्षी रजनी थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़।
प्रभारी निरीक्षक पट्टी श्री गणेश प्रसाद, आरक्षी अमित कुमार सिंह, आरक्षी अभिषेक व आरक्षी विकेश मिश्रा थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़।
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…
प्रतापगढ। परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास…
उपचुनाव से पहले इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…
प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…