ट्रक में लदा लाखो का माल गायब कर लूट की उड़ाई झूठी खबर पुलिस ने फ़िल्मी अंदाज़ में किया गिरफ्तार, देखे ख़बर

ट्रक लूट की झूठी सूचना देकर ट्रक व ट्रक पर लदा माल गायब करने वाले तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार गायब ट्रक, उसमें लदा 690 गत्ता रिफाइण्ड आयल, 388 अदद टीन रिफाइण्ड आयल व अभियुक्तों के पास से 12 लाख 50 हजार रू0 नगद बरामद

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में* अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जनपद में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद की स्वाट टीम व थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा, ट्रक लूट की झूठी सूचना देकर ट्रक व ट्रक पर लदा माल गायब करने वाले तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 लाख 50 हजार रू0 नगद, गायब ट्रक व उसमें लदा 690 गत्ता, 388 अदद टीन रिफाइण्ड आयल को बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। थाना कोतवाली नगर में वादी श्री राजकिशोर पुत्र स्व0 मायाराम नि0 ग्राम भेगेला थाना शफरगंज जनपद बाराबंकी द्वारा यह सूचना दी गई कि मै ट्रक नं0 यूपी 32 केएन 4309 का मालिक हूं, मैने अपने साथी दिलीप कुमार यादव से अपने ट्रक के लिए चालक मांगा था तो दिलीप यादव द्वारा महफूज उर्फ बाबा नाम का ड्राइवर दिया गया था। चालक महफूज उर्फ बाबा परचून से भरा ट्रक लेकर के अररिया फार्विसगंज, बिहार गया था। 05.10.2021 को जोगबनी बिहार से रिफाइण्ड लोडकर नागपुर के लिए चला था। दिनांक 06.10.2021 को दिन में 03ः30 बजे मेरी चालक महफूज से फोन पर बात हुई थी तो उसने बताया कि मै बस्ती में हूं और अकबरपुर, टांडा, आजमगढ़ होकर जाऊंगा जबकि मैने उसे मुजफ्फरपुर, छपरा, आरा, बक्सर, बनारस के रास्ते होकर जाने के लिए बताया था। इसके उपरान्त उसका मोबाइल बन्द हो गया, फिर दिनांक 08.10.2021 को सुबह उसका फोन आया कि प्रतापगढ़ में भुपियामऊ ओवर ब्रिज के पास प्रयागराज रोड पर माल सहित ट्रक छीन लिया गया है। इस सूचना पर वादी की तहरीर पर थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़ में मु0अ0सं0 817/21 धारा 406 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त मुकदमें के अनावरण/बरामदगी हेतु थाना कोतवाली नगर की पुलिस टीम के साथ-साथ स्वाट टीम प्रतापगढ को भी लगाया था। उक्त पुलिस टीम द्वारा ट्रक को बरामद किया गया तथा ट्रक के पास से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये व्यक्तियों में से पहले ने अपना नाम विजय यादव व दूसरे ने अपना नाम दिलीप यादव बताया। पकड़े गये व्यक्तियों की तलाशी में विजय यादव के पास से एक कपड़े के झोले में 06 लाख 50 हजार रू0 नगद व दिलीप यादव के पास से एक लाख रू0 नगद बरामद किया गया।

पूछताछ का विवरण- पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बरामद रूपयों के सम्बन्ध में दोनो व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि इस ट्रक पर रिफाइण्ड सोयाबीन आयल लदा है, जिसमें से हमने कुछ माल बेंच दिया है, हमारे पास से बरामद रूपये उसी रिफाइण्ड आयल बिक्री के हैं। अभियुक्त विजय यादव द्वारा ट्रक के सम्बन्ध में बताया गया कि ट्रक मालिक राजकिशोर ने दिलीप से ड्राइवर मांगा था, दिलीप ने मुझे फोन किया तो मैने महफूज उर्फ बाबा खान को ड्राइवर के रूप में दिया था। जब महफूद ट्रक में परचून का सामान लेकर बिहार में अररिया (फार्विसगंज) गया था तो मै भी ट्रक में बैठ गया था। परचून का सामान उतारने के बाद नेपाल से सोयाबीन आयल लोड हुआ तथा जोगबनी, बिहार से चालान व बिल्टी नागपुर के लिए बनाकर हम लोग माल को फैजाबाद आ गये और हमने वहां दिलीप को बुलाया, दिलीप अपने बोलेरो से आया और वह बोलेरो से आगे-आगे चला तथा हम लोग लखनऊ आ गये। लखनऊ आने पर हमने ट्रक चालक महफूज को बताया कि हम तुम्हे 5 लाख रू0 देंगे और तुम्हारा हाथ बांधकर तुम्हें कहीं छोड़ देगें, तुम सबको बताना कि तुम्हारे साथ लूट हो गई है। इसके बाद हम लोग ट्रक का कुछ माल बेंचकरके 5 लाख रू0 महफूज को दे दिया। उसके बाद महफूज व उसके खलासी को बोलेरो में बैठाकर प्रतापगढ़ लाये और भुपियामऊ के पास महफूज तथा खलासी का हाथ बांधकर उतार दिये और खलासी को धमकी दिये कि अगर तुमने हमारे बताये अनुसार नही बताया तो हम तुम्हे जान से मार देंगे। उसके बाद हम लोग माल बेंचने की फिराक में इधर-उधर घूम रहे थे, हम पूरा माल एक साथ बेंचना चाह रहे थे, लेकिन कोई जगह नही मिल पा रही थी। हम लोगों ने सोचा कि किसी आयल मिल में बेंचा जाय तो एक साथ बेंचा जा सकता है। इसी चक्कर में हम लोग यहां प्रतापगढ़ आये थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया। अभियुक्तों द्वारा बताये गये तथ्यों के आधार पर अभियुक्त महफूज को हिरासत में लिया गया तथा उसकी निशानदेही पर ट्रक के केबिन की पीछे की सीट के अन्दर से 5 लाख रू0 नगद बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

  1. विजय यादव पुत्र राम कृपाल यादव नि0 दुर्गापुरवा थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।
  2. दिलीप यादव पुत्र स्व0 सुखपाल यादव नि0 झबरा घुंघटेर थाना घुंघटेर जनपद बाराबंकी।
  3. महफूज उर्फ बाबा खान पुत्र मो0 यासीन नि0 ताड़पुर तुरकौली थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी।

बरामदगी-

  1. 12 लाख 50 हजार रू0 नगद ।
  2. ट्रक नं0 यूपी 32 केएन 4309।
  3. ट्रक में लदा 690 गत्ता व 388 अदद टीन रिफाइण्ड आयल।

पुलिस टीम-

 उ0नि0 श्री राजेश कुमार शुक्ला, उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र सिंह, उ0नि0 श्री रामबृक्ष, मु0आरक्षी धीरेन्द्र सिंह, आरक्षी शिव शंकर, आरक्षी नरेश कुमार, आरक्षी सोनू कुमार व आरक्षी सुनील यादव थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।

 प्रभारी सर्विलांस उ0नि0 श्री सुनील कुमार यादव, मु0आरक्षी तहसीलदार तिवारी, मु0आरक्षी जाहिद खान, मु0आरक्षी राजेन्द्र प्रसाद, मु0आरक्षी महेन्द्र प्रताप, मु0आरक्षी पंकज दुबे, आरक्षी प्रवीण कुमार, आरक्षी राजेन्द्र कुमार, आरक्षी अरविन्द दुबे, आरक्षी चन्द्रगुप्त, आरक्षी जागीर सिंह व आरक्षी सत्यम यादव सर्विलांस/स्वाट टीम जनपद प्रतापगढ़।

नोट- पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम को 25,000/- रू0 के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

इस खबर पर आपकी क्या राय है? कॉमेंट करें।
Report

Recent Posts

प्रधान का बेटा बना लुटेरा

प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…

3 weeks ago

गुड न्‍यूज! चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों की बल्‍ले-बल्‍ले!, योगी सरकार 12 के बजाय देगी 13 महीने की सैलरी

उपचुनाव से पहले इलेक्‍शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…

1 month ago

जिलाधिकारी ने लेखपाल अब्दुल रज्जाक के द्वारा कार्यो में लापरवाही बरते जाने पर निलम्बन का दिया निर्देश

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…

1 month ago

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 07 सितम्बर से 25 सितम्बर तक होगा खाद्यान्न का वितरण

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…

1 month ago

शिक्षक दिवस के अवसर पर सीडीओ ने तुलसीसदन में 18 शिक्षकों को किया सम्मानित

प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…

1 month ago