50 हज़ार का इनामीया शमशाद गिरफ्तार STF ने किया गिरफ्तार जाने पूरा मामला

प्रयागराज एसटीएफ ने पकड़ा 50000/- का इनामीया बदमाश शमशाद उर्फ समीर इलाहाबाद के सिविल लाइन स्टेशन के पास से किया गिरफ्तार प्रयागराज की एसटीएफ यूनिट ने किया गिरफ्तार

एसटीएफ के उपाधीक्षक नवेन्दू कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ प्रयागराज की यूनिट ने किया गिरफ्तार गैर प्रान्त में 2018 में गैंगवार कर दिनदहाड़े दोहरे हत्याकांड की सनसनीखेज घटना को दिया था अंजाम दमन एंड द्वीप में दिया था घटना को अंजाम थाना नानी दमन- दमन दीप में 01-04-2018 को गैंगवार में दो व्यक्तियों की दिनदहाड़े नृहंश हत्या की सनसनीखेज घटना को दिया था अंजाम जिसमें घोषित हुआ था 50000/- का इनाम गिरफ्तार इनामीया बदमाश शमशाद उर्फ समीर थाना कंधई के सोनाही का रहने वाला है

एसटीएफ टीम यूनिट प्रयागराज उपनिरीक्षक वेद प्रकाश पांडे अनिल कुमार सिंह मुख्य आरक्षी साजिद अली प्रभंजन पांडेय विकास तिवारी आरक्षी सुनील कुमार,उदय प्रताप सिंह,सोनू यादव व आरक्षी चालक अखंड प्रताप पांडेय की टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर हिकमत अमली से इनामीया बदमाश शमशाद को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से एसटीएफ को एक मोबाइल फोन व ₹560 नगद बरामद हुए जिसके बाद एसटीएफ उसे थाना सिविल लाइंस प्रयागराज ले गई जिसमें पूछताछ में उसने बताया कि वो गांव के ही वह अलीम के साथ कोलकाता चला गया वहां पर ट्रकों पर खलासी गिरी का काम करने लगा फिर उसके बाद वह मोहम्मद अनस पुत्र मोहम्मद यूनुस निवासी वाजिदपुर थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़ के संपर्क में आने के बाद उसके साथ दमन व द्वीप चला गया इसी दौरान शमशाद की मुलाकात नूर मोहम्मद अनवर थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज दमन में ही हुई जो दमन के साजिद अली मगता और सलीम अकबर खान मूल निवासी शाहपुर थाना गोधना जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल मुकाम दमन तथा जय प्रकाश पांडे पुत्र उमाशंकर पांडे निवासी बाराही नवाड़ा तहसील पिंडरा थाना फूलपुर जनपद बनारस उत्तर प्रदेश हाल मुकाम दमन के गाड़ियों का ड्राइवर साजिद अली उर्फ सलीम अकबर खान और प्रकाश पांडे दोनों दमन में क्रेप अवैध दारू एवं ठेके पट्टे का कार्य करते हैं आप अतनु बंदरगाहों के नजदीक होने के कारण दमन एवं दीप में स्क्रैप का काम मुख्य व्यवसाय है साथ ही साथ अंग्रेजी व देशी शराब का कारोबार भी चरम पर है स्क्रैप एवं दारू के व्यवसाय में बहुत अधिक पैसा होने के कारण इस व्यवसाय में गैंगस्टर की घुसपैठ रहती है एवं वर्चस्व के लिए गैंगवार की आशंका भी बनी रहती है वहां पर इस तरह के कामों को माफियाओं गैंगस्टर द्वारा ही संचालित किया जाता है साजिद अली मांगता उर्फ सलीम अकबर खान तथा पाटिया उर्फ जय प्रकाश पांडे दोनों दमन एवं दीव में स्क्रिप्ट एवं शराब के व्यवसाय को लिप्त थे दीपक भाई निवासी दमन के व्यवसाय में होने वाले इस के धंधे को संभालता था इस ग्रुप के धंधे से होने वाला मुनाफा करीब 30 लाख रूपए प्रतिमाह था इसी तरह के कारोबार को करने वाला अजय पटेल निवासी दमन के द्वारा साजिद अली मंगता और सलीम अकबर खान तथा पाटिया पाटिया और जय प्रकाश पांडे दोनों पर दीपक भाई को इस प्रेस के व्यवसाय से हटाए जाने के लिए लगातार दबाव बनाए जाने लगा तथा इसके लिए जमानत जानमाल की क्षति पहुंचाने की धमकी भी दी जाने लगी लेकिन अजय पटेल की धमकी के बावजूद दीपक भाई द्वारा अपने धंधे व्यवसाय को जारी रखा गया इसी बात से बौखलाए अजय पटेल व उसके साथियों ने वर्ष 2013 में दीपक भाई की गोली मारकर हत्या कर दी दीपक भाई की हत्या के जुर्म में अजय पटेल जेल गया तथा वर्ष 2018 में जेल से बाहर आया था दीपक भाई की हत्या का बदला लेने के लिए साजिद अली अकबर खान तथा क्या किया और जयप्रकाश पांडेय मोहम्मद अनीस उपरोक्त उपरोक्त के माध्यम से शमशाद उपरोक्त के माध्यम से नूर मोहम्मद माध्यम वह हत्या में शामिल अन्य अभियुक्तों को अजय पटेल की हत्या करने के लिए सुपारी दी थी जिस पर हम लोगों साजिद अली मंगता उर्फ सलीम अकबर खान नंबर दो जय प्रकाश पांडे और पाटिया नंबर 3 नूर मौसम नंबर 4 छोटू उर्फ इकरार मोहम्मद नंबर पांच बार राहुल नंबर 6 रसीद नंबर 7 मोहम्मद अनीस नंबर 8 शमशाद अली आदि के द्वारा दिनांक एक चार 2018 को दमन में ही अजय पटेल के इनोवा कार को ओवरटेक करके चारों तरफ से घेरकर गोलियों की बौछार करते हुए अजय पटेल एवं उसके साथियों को दौड़ाया जिस पर भी सभी विशाल बार-बार रेस्टोरेंट्स दबेल में घुसकर छिपने का प्रयास किए पीछा करते हुए हम लोग भी विशाल बार-बार रेस्टोरेंट्स नियर में घुस गए अजय पटेल व उसके साथी देवेन पटेल की गोली मारकर नेशंस हत्या कर दी

इस खबर पर आपकी क्या राय है? कॉमेंट करें।
Report

Recent Posts

प्रधान का बेटा बना लुटेरा

प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…

3 weeks ago

गुड न्‍यूज! चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों की बल्‍ले-बल्‍ले!, योगी सरकार 12 के बजाय देगी 13 महीने की सैलरी

उपचुनाव से पहले इलेक्‍शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…

1 month ago

जिलाधिकारी ने लेखपाल अब्दुल रज्जाक के द्वारा कार्यो में लापरवाही बरते जाने पर निलम्बन का दिया निर्देश

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…

1 month ago

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 07 सितम्बर से 25 सितम्बर तक होगा खाद्यान्न का वितरण

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…

1 month ago

शिक्षक दिवस के अवसर पर सीडीओ ने तुलसीसदन में 18 शिक्षकों को किया सम्मानित

प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…

1 month ago