लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ में एक मस्जिद के इमाम ने अपनी बीवी पर दाढ़ी कटवाने के लिए दबाव डालने का इल्जाम लगाया है। इमाम के मुताबिक, उसकी पत्नी उन्हें मॉर्डन युवाओं की तरह रहने के लिए कहती है। वह अपने आप को मॉडल बताती है। वह पान मसाला खाती है और मना करने पर मारती भी है। अब पुलिस इमाम की शिकायत की जाँच कर रही है। इमाम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला अलीगढ़ के अकराबाद थानाक्षेत्र का है। इमाम का नाम जलालुद्दीन है। वह मोहल्ला भूखा पिलखना मस्जिद में पेश इमाम है। जलालुद्दीन के अनुसार, उसका निकाह 1 वर्ष पूर्व गाँव सत्तारपुर की वीणा के साथ हुआ था। निकाह के बाद से वह उसका दैहिक और मानसिक उत्पीड़न कर रही है। बीवी खुद को मॉडल बताते हुए इमाम पर मॉर्डन युवकों जैसे रहने का दबाव डालती है। इमाम के अनुसार, ‘मैं उसे मज़हब का वास्ता देकर समझाने का प्रयास करता हूँ, तो वह मुझे धमकाती है।’ इमाम जलालुद्दीन के मुताबिक, पत्नी उन्हें अम्मी-अब्बू से अलग रहने को भी कहती है। वह घर का भी कोई काम नहीं करती। इमाम ने बताया कि पत्नी पान मसाला खाती है और मना करने पर गाली-गलौज कर मारपीट करती है।
जलालुद्दीन का कहना है कि पत्नी 17 अक्टूबर 2021 को गहने और कैश ले कर मायके चली गई। जब उसे लेने वे गए तो बीवी और उसके परिवार ने बदसलूकी की। थाना छर्रा में तीन तलाक और दहेज़ का झूठा मुकदमा करने का इल्जाम भी लगाया है। इमाम का कहना है कि इसकी वजह से उसका पूरा परिवार सदमे में है। इमाम की शिकायत पर अलीगढ़ पुलिस ने संज्ञान लिया है। पुलिस अधीक्षक सिटी कुलदीप गुनावत ने मामले की छानबीन कर कार्रवाई की बात कही है। थाना अकराबाद SHO को जाँच कर जरुरी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…
प्रतापगढ। परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास…
उपचुनाव से पहले इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…
प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…