मथुरा में तनाव के बीच सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, तीन जोन में बंटा शहर,ड्रोन से निगरानी,2 हजार पुलिस बल तैनात
उत्तर प्रदेश के मथुरा में 6 दिसंबर को पदयात्रा निकालने और शाही ईदगाह में जलाभिषेक करने की घोषणा के बाद सख्ती कर दी गई है।चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।शाही ईदगाह के चारों तरफ सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात करने के अलावा ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है।सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट मोड में हैं।
मिली जानकारी के अनुसार कई संगठनों ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह में जलाभिषेक करने की बात कही थी।इसके बाद दोनों जगह के आसपास चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है।आज शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुए कड़ी सुरक्षा रही।पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात कर दिया गया है। अर्धसैनिक बलों के अलावा उत्तर प्रदेश पुलिस और पीएसी के 2,000 जवानों को सुरक्षा व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी दी गई है।मथुरा में तनाव को देखकर धारा-144 लगाई गई है।पूरे इलाके को अति संवेदनशील भी घोषित किया गया है।
आपको बता दें कि मथुरा में तनाव को देखते हुए श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह की सुरक्षा व्यवस्था को तीन जोन में बांटा गया है। श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह रेड जोन, दोनों स्थलों के 300 मीटर की एरिया येलो जोन और बाकी शहर को ग्रीन जोन में रखा गया है। येलो जोन को 2 सुपर जोन, 4 जोन और 8 सेक्टर में बांटा गया है।रेड जोन की सुरक्षा का जिम्मा पैरामिलिट्री फोर्स और पीएसी को दिया गया है। ड्रोन से निगरानी की जा रही है।हर स्तर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।पहचान पत्र के जरिए लोगों को शहर में एंट्री दी जा रही है।मथुरा में 7 एडिशनल एसपी, 15 सीओ, 100 सब इंस्पेक्टर, 50 इंस्पेक्टर, 2,000 पुलिस बल तैनात किए गए हैं।एक कंपनी पीएसी के अलावा आरएएफ और पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात कर दिया गया है।मथुरा पुलिस ने साफ तौर पर कहा है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को कतई नहीं बख्शा जाएगा।सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है।किसी को भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की सलाह दी गई है। शहर की सुरक्षा कड़ी है।
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…
प्रतापगढ। परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास…
उपचुनाव से पहले इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…
प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…