UP-कबाड़ी के पास मिली 3 करोड़ की संपत्ति, की गई जब्त, अब तक सामने आई 55 करोड़ रुपये की जायदाद

कबाड़ी के पास मिली 3 करोड़ की संपत्ति, की गई जब्त, अब तक सामने आई 55 करोड़ रुपये की जायदाद

उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ के कुख्यात मार्केट सोतीगंज में फिर पुलिस का बड़ा एक्शन हुआ. यहां इरफान उर्फ राहुल काला की तकरीबन तीन करोड़ की संपत्ति ज़ब्त कर ली गई. सोतीगंज में अब तक की कार्रवाई में 55 करोड़ की अवैध संपत्ति ज़ब्त की जा चुकी है. राहुल काला पर विभिन्न थानों में वाहन चोरी, अवैध कटान जैसे कई मुकदमे दर्ज हैं. एएसपी कैंट सूरज राय ने बताया आने वाले दिनों में ऐसी कई बड़ी कार्रवाई जारी रहेंगी.

मेरठ. मेरठ के कुख्यात मार्केट सोतीगंज (Sotiganj) में आज फिर पुलिस का बड़ा एक्शन हुआ. यहां इरफान उर्फ राहुल काला की तकरीबन तीन करोड़ की संपत्ति ज़ब्त कर ली गई. सोतीगंज में अब तक की कार्रवाई में 55 करोड़ की अवैध संपत्ति ज़ब्त की जा चुकी है. राहुल काला पर विभिन्न थानों में वाहन चोरी, अवैध कटान जैसे कई मुकदमे दर्ज हैं. एएसपी कैंट सूरज राय ने बताया आने वाले दिनों में ऐसी कई बड़ी कार्रवाई जारी रहेंगी.

ASP CANT सूरज राय ने एनआउंसमेंट करते हुए कहा कि इरफान उर्फ राहुल काला जो संगठित रुप से वाहन चोरी एवं वाहन कटान जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम देता रहा है इसके उपर दस मुकदमे पंजीकृत थे. विवेचना के दौरान सामने आया कि ये संपत्ति अभियुक्त इरफान उर्फ राहुल काला ने अवैध तरीके से बनाई थी. लिहाज़ा इस संपत्ति को ज़ब्त किया जाता है. इस संपत्ति का क्रय या विक्रय वर्जित घोषित किया जाता है.

सोतीगंज वो इलाका है जहां बताते हैं कि बड़े से बड़े ट्रक के पुर्ज़े पुर्ज़े यहां मिनटों में अलग कर दिए जाते थे. ऐसे कुख्यात सोतीगंज पर जब योगी सरकार के निर्देश पर पुलिस ने एक्शन शुरु किया तो हड़कंप मच गया. देखते ही देखते यहां की तस्वीर बदल गई. यहां कबाड़ माफियाओं की अब तक करोड़ों की सम्पत्ति कुर्क की जा चुकी है. एक से बढ़कर एक आलीशान कोठियों पर पुलिस का पहरा है.

पुलिस के खौफ से बदली तस्वीर, दुकानों पर लिखा- चोरी का सामान नहीं खरीदा जाता

यही नहीं यहां कई दुकानदारों ने तो अब अपनी दुकान पर ये लिख दिया है कि मैं पहले कबाड़ का काम करता था. मेरी दुकान में न तो चोरी का सामान बेचा जाता है न खरीदा जाता है. न ही भविष्य में खरीदूंगा. यही नहीं आगे दुकानदारों ने लिखा कि अगर मार्केट में कोई चोरी का काम करेगा तो उसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी जाएगी.

कार्रवाई से बदली तस्वीर

इसी सोतीगंज की बदली हुई तस्वीर का ज़िक्र बीते दिनों पीएम ने भी किया. उन्होंने आज कहा कि देश भर में कहीं भी गाड़ी चोरी हो जाए तो वह सोतीगंज में कटती थी. यह काला बाजार दशकों से चला आ रहा था. पूर्व की सरकारों ने कभी बंद नहीं किया, लेकिन योगी सरकार ने मेरठ में सोतीगंज में चल रहे इस गंदे धंधे को बंद किया है. सोतीगंज में यूपी, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड के चोरी व लूट के वाहन अवैध तरीके से काटे जाते थे.

90 के दशक में सोतीगंज में शुरू हुआ गाड़ियों के पुराने पार्ट्स का कारोबार काले बाजार में बदलता चला गया. चोरी करने वाले गिरोह तैयार हो गए. ऑन डिमांड चोरियां होने लगी. मेरठ से दिल्ली होते हुए यह कारोबार देशभर के कई राज्यों तक पहुंच गया. किसी को कोई भी गाड़ी का पार्ट्स लेना हो तो वह जहां पूरे देश में नहीं मिलता था वह मेरठ में मिल रहा था. 31 साल के इस काले कारोबार के बीच तमाम पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मेरठ में आए लेकिन कोई भी इस काले कारोबार पर लगाम नहीं कस सका था. सरकारें बदलती रही अफसर आते जाते रहे और संसद में मामला गूंजता रहा, लेकिन सोतीगंज में चोरियों की गाड़ियों के पार्ट्स बिकने का काला धंधा चलता रहा.

इस खबर पर आपकी क्या राय है? कॉमेंट करें।
Report

Recent Posts

प्रधान का बेटा बना लुटेरा

प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…

1 month ago

गुड न्‍यूज! चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों की बल्‍ले-बल्‍ले!, योगी सरकार 12 के बजाय देगी 13 महीने की सैलरी

उपचुनाव से पहले इलेक्‍शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…

2 months ago

जिलाधिकारी ने लेखपाल अब्दुल रज्जाक के द्वारा कार्यो में लापरवाही बरते जाने पर निलम्बन का दिया निर्देश

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…

2 months ago

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 07 सितम्बर से 25 सितम्बर तक होगा खाद्यान्न का वितरण

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…

2 months ago

शिक्षक दिवस के अवसर पर सीडीओ ने तुलसीसदन में 18 शिक्षकों को किया सम्मानित

प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…

2 months ago