UP-चुनाव:- BJP ने विधानसभा चुनाव के लिए जारी की 85 प्रत्याशियों की लिस्ट जानें किसका कहा से कटा.? किसको कहाँ से मिला टिकट.?

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी में अब सियासत तेज हो गई है। आयोग के यूपी चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सभी राजनीतिक पार्टियों ने जीत की तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है। उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने तीसरी सूची में 85 टिकट जारी किए है।

आपको बता दें, की हाथरस से अंजुला माहौर को बीजेपी का टिकट,सादाबाद से रामवीर उपाध्याय को बीजेपी का टिकट,सिकंदराराऊ से वीरेंद्र सिंह राणा को बीजेपी का टिकट, टूंडला से प्रेमपाल धनगर,जसराना से मानवेंद्र सिंह लोधी, फिरोजाबाद मनीष असीजा,शिकोहाबाद से ओम प्रकाश वर्मा ,सिरसागंज से हरिओम यादव,कासगंज से देवेंद्र सिंह लोधी , अलीगंज से सत्यपाल सिंह राठौर,एटा से विनय वर्मा डेविड ,मैनपुरी से जयवीर सिंह,भोगांव से राम नरेश अग्निहोत्री ,पीलीभीत से संजय गंगवार,बरखेड़ा से स्वामी प्रवक्ता नंद ,पूरनपुर सुरक्षित से बाबूराम पासवान को BJP का टिकट दिया गया है।

बीसलपुर से विवेक वर्मा,जलालाबाद से हरि प्रकाश वर्मा, तिलहर से सलोना, ददरौल से मानवेंद्र सिंह बीजेपी प्रत्याशी, पलिया से रोमी साहनी को फिर से BJP का टिकट मिला, निघासन से शशांक वर्मा,गोला से अरविंद गिरि प्रत्याशी, श्रीनगर सुरक्षित से मंजू त्यागी,धौरहरा से विनोद शंकर अवस्थी , लखीमपुर से योगेश वर्मा,कस्ता सुरक्षित से सौरभ सिंह सोनू , मोहम्मदी से लोकेंद्र प्रताप,हरगांव से सुरेंद्र राही को टिकट, लहरपुर से सुनील वर्मा,सेवता से ज्ञान तिवारी को टिकट दिया गया।

महमूदाबाद से आशा मौर्या, मिश्रिख से राम कृष्ण प्रत्याशी,सवायजपुर से मानवेंद्र प्रताप, शाहाबाद से रजनी तिवारी,हरदोई से नितिन अग्रवाल ,गोपामऊ से श्याम प्रकाश प्रत्याशी,सांडी से प्रभास वर्मा, बिलग्राम मल्लावां से आशीष सिंह आशू,बालामऊ सुरक्षित से रामपाल वर्मा को बीजेपी का टिकट,संडीला से अलका अर्कवंशी, बांगरमऊ से श्रीकांत कटियार,सफीपुर से बम्बालाल दिवाकर,मोहान से बृजेश रावत, उन्नाव से पंकज गुप्ता,पुरवा से अनिल सिंह को टिकट दिया गया।

रायबरेली में कांग्रेस से आए दोनों विधायकों को टिकट,हरचंद्रपुर से राकेश सिंह, रायबरेली से अदिति सिंह प्रत्याशी, अमृतपुर से सुशील शाक्य, फर्रूखाबाद से सुनील दत्त प्रत्याशी, भोजपुर से नागेंद्र राठौर, छिबरामऊ से अर्चना पांडे प्रत्याशी, तिरवा से कैलाश चंद्र राजपूत को बीजेपी का टिकट, कन्नौज से पूर्व आईपीएस असीम अरुण को टिकट, इटावा से सरिता भदौरिया,बिधूना से रिया शाक्य को टिकट, दिबियापुर से लाखन सिंह,अकबरपुर रनिया से प्रतिभा शुक्ला, सिंकदरा से अजीत पाल, बिल्हौर से राहुल सोनकर प्रत्याशी है।

बिठूर से अभिजीत सांगा, कल्याणपुर से नीलिमा कटियार,गोविंदनगर के सुरेश मैथानी,सीसामऊ से सलिल बिश्नोई, आर्यनगर से सुरेश अवस्थी, किदवईनगर से महेश त्रिवेदी, कानपुर कैंट से रघुनंदन भदौरिया, महराजपुर से सतीश महाना, माधौगढ़ से मूलचंद्र निरंजन, उरई सुरक्षित से गौरीशंकर वर्मा, बबीना से राजीव पारीक्षा, झांसी नगर से रवि शर्मा प्रत्याशी बनाया गया।

ललितपुर से रामरतन कुशवाहा,महरौनी सुरक्षित से मनोहर लाल मन्नू,राठ से मनीषा अनुरागी को टिकट,महोबा से राकेश गोस्वामी,चरखारी से बृजभूषण राजपूत, बबेरू से अजय पटेल प्रत्याशी,नरैनी से ओम मणि वर्मा, बांदा से प्रकाश द्विवेदी को टिकट,फतेहपुर से विक्रम सिंह,अयाहशाह से विकास गुप्ता को टिकट,हुसैनगंज से धुन्नी सिंह, खागा सुरक्षित से कृष्णा पासवान को टिकट दिया गया।

इस खबर पर आपकी क्या राय है? कॉमेंट करें।
Report

Recent Posts

प्रधान का बेटा बना लुटेरा

प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…

2 weeks ago

गुड न्‍यूज! चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों की बल्‍ले-बल्‍ले!, योगी सरकार 12 के बजाय देगी 13 महीने की सैलरी

उपचुनाव से पहले इलेक्‍शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…

4 weeks ago

जिलाधिकारी ने लेखपाल अब्दुल रज्जाक के द्वारा कार्यो में लापरवाही बरते जाने पर निलम्बन का दिया निर्देश

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…

1 month ago

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 07 सितम्बर से 25 सितम्बर तक होगा खाद्यान्न का वितरण

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…

1 month ago

शिक्षक दिवस के अवसर पर सीडीओ ने तुलसीसदन में 18 शिक्षकों को किया सम्मानित

प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…

1 month ago