जौनपुर पुलिस मुठभेड़ में प्रतापगढ़ का एक शातिर बदमाश को लगी गोली 5 साथी सहित गिरफ्तार


पुलिस के अनुसार ये पूरे आंकड़े है ।सराहनीय कार्य- थाना मडियाहूँ, जौनपुर।
थाना मड़ियाहूं पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में शातिर अपराधी मो0 गुरफान को लगी गोली अपने 05 अन्य साथियों सहित गिरफ्तार कब्जे से चोरी की एक सेन्ट्रो कार, लूट का मोबाइल फोन व तमंचा कारतूस बरामद


श्री अजय साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जौनपुर के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ के नेतृत्व में दिनांक 24/25.1.2022 की रात्रि में थाना मडियाहूँ अन्तर्गत बसुही पुलिया के पास बहद ग्राम सरौना में पुलिस मुठभेड में 06 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया तथा 02 अभियुक्त मौके से फरार हो गये। गिरफ्तार हुए अभियुक्तो में से 01 अभियुक्त गुफरान को पुलिस मुठभेड मे गोली लगी है।

दिनांक 24.1.2022 को मुखबिर खास द्वारा सूचना दिया गया कि 10/11.01.2022 की रात्रि मे थाना क्षेत्र मडियाहूँ मे ट्रक लूट की घटना करने वाले अभियुक्तगण चार पहिया गाडी से बसुही नहर पुलिया की तरफ पुनः कोई घटना को अन्जाम देने के लिए आ रहे है इस समय पर थाना से अन्य फोर्स लेकर प्र.नि. मडियाहूँ बसुही नहर पुलिया के पास पहुंचे कि देखा कि जौनपुर की तरफ से एक सफेद रंग की सैन्ट्रो कार आती हुयी दिखायी दी जिसके द्वारा एक ट्रक को ओवरटेक कर रोक लिया गया, ट्रक रूकने पर सैन्ट्रो कार में सवार व्यक्ति हाथ मे असलहे लिये हुए ट्रक की तरफ बढे और असलहे के दम पर ट्रक का गेट खुलवाने का प्रयास करने लगे एक बारगी दबिश बदमाशो को ललकारा गया बदमाश पुलिस को देख भागने लगे पुलिस की दोनों टीमो द्वारा बदमाशो को दौड़ाकर घेर लिया गया अपने को घिर समझकर बदमाश कार छोड़कर सड़क के तरफ सरसो के खेत मे छिप गये पुलिस ने पीछा किया तथा आत्मसमर्पण हेतु आवाज देकर बताया गया परन्तु सन्दिग्ध व्यक्ति पुलिस के ऊपर फायर करने लगे, जिसमें से एक गोली प्र0नि0 मड़ियाहूं अशेष नाथ सिंह के बुलेट प्रूफ जैकेट में लग गयी। पुनः संदिग्धो द्वारा फायर किया गया तदोपरान्त पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जबावी कार्यवाही करते हुए फायर किया गया, जिसमें एक व्यक्ति गुफरान को गोली लगी जिससे वह घायल हो गया, जिसे इलाज हेतु तत्काल CHC मडियाहूँ भेजा गया, अन्य अभियुक्तो की घेराबन्दी कर तलाश किया गया तो अन्य 05 अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी तथा 02 अभियुक्त भागने मे सफल रहे।। अभियुक्तो के कब्जे से दिनांक 10/11.01.2022 को ट्रक लूट की घटना मे प्रयुक्त सैन्ट्रो कार जिसका कागजात इनके पास नही मिला व ट्रक ड्राइवर का लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया व 02 तमन्चा 315 बोर मय एक देशी तमन्चा 312 बोर व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक खोखा कारतूस 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 312 बोर बरामद कर अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्त-

  1. मो0 गुफरान पुत्र अब्दुल रफीक नि. कसेरूआ थाना रानीगंज जिला प्रतापगढ।
  2. सलमान पुत्र मजीद नि. मरखामई नयी बाजार थाना मऊआइमा जिला प्रयागराज।
  3. मेराज अली पुत्र इरशाद अली नि. सराय गोविन्दराय थाना मान्धाता जिला प्रतापगढ़।
  4. दीपक सिंह पुत्र नरेन्द्र प्रताप सिंह नि. मेंहदौरी थाना रानीगंज जिला प्रतापगढ़।
  5. मो0 वसीक पुत्र जलालुद्दीन नि. कुसफरा थाना मान्धाता जिला प्रतापगढ़।
  6. मसीद पुत्र जुमई नि. कुलहीपुर थाना मान्धाता जिला प्रतापगढ।
    फरार अभियुक्त-
  7. आजाद पुत्र जुमई नि. कुलहीपुर थाना मान्धाता जिला प्रतापगढ।
  8. दिलसाद पुत्र अब्दुल मजीद नि. मरखामई नई बाजार थाना मऊआइमा जिला प्रयागराज।
    बरामदगी का विवरण-
  9. एक सैन्ट्रो कार बिना नम्बर।
  10. 02 तमन्चा 315 बोर व 02 खोखा कारतूस 315 बोर।
  11. 01 तमन्चा 12 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर।
  12. एक मोबाइल सैमसंग ट्रक लूट का सम्बन्धित मु0अ0सं0 15/2022 धारा 395/412 भा.द.वि.।
    आपराधिक इतिहास सभी अभियुक्तगण के विरूद्ध-
  13. मु0अ0सं0- 15/2022 धारा 395/412 भादवि थाना मडियाहूँ, जौनपुर।
  14. मु0अ0सं0- 306/2021 धारा 364/394 भा.द.वि. थाना थरवई जिला प्रयागराज।
  15. मु0अ0सं0-28/22 धारा-307 भादवि थाना मड़ियाहूं जौनपुर।
    4.मु0अ0सं0-32/22 धारा-41/411 भादवि थाना मड़ियाहूं जौनपुर।
    आपराधिक इतिहास
    मसीद पुत्र जुमईनि. कुल्हीपुर थाना मान्धाता जिला प्रतापगढ़।
  16. मु0अ0सं0- 15/2022 धारा 395/412 भादवि थाना मडियाहूँ, जौनपुर।
  17. मु0अ0सं0- 306/2021 धारा 364/394 भा.द.वि. थाना थरवई जिला प्रयागराज।
  18. मु0अ0सं0- 116/2021 धारा 411,419,420,467,468,471 भादवि थाना लालगंज, प्रतापगढ़।
  19. मु0अ0सं0- 888/2020 धारा 379 भादवि थाना लालगंज, प्रतापगढ़।
  20. मु0अ0सं0- 203/2020 धारा 4/5 विस्फोटक अधिनियम थाना मउआइमा जिला प्रयागराज।
    आजाद पुत्र जुमई नि. कुल्हीपुर थाना मान्धाता जिला प्रतापगढ़।
  21. मु0अ0सं0- 15/2022 धारा 395/412 भादवि थाना मडियाहूँ, जौनपुर।
  22. मु0अ0सं0- 306/2021 धारा 364/394 भा.द.वि. थाना थरवई जिला प्रयागराज।
  23. मु0अ0सं0- 281/2021 धारा 4/5 विस्फोटक अधिनियम थाना मउआइमा जिला प्रयागराज
    दिलशाद पत्र अब्दुल मजीद नि. मरखामई नई बाजार थाना मउआइमा प्रयागराज।
  24. मु0अ0सं0- 15/2022 धारा 395/412 भादवि थाना मडियाहूँ, जौनपुर।
  25. मु0अ0सं0- 306/2021 धारा 364/394 भा.द.वि. थाना थरवई जिला प्रयागराज।
  26. मु0अ0सं0- 220/2021 धारा 4/5 विस्फोटक अधिनियम थाना सोरांव, जिला प्रयागराज।
  • मो0 गुफरान पुत्र अब्दुल रफीक नि. कसेरूआ थाना रानीगंज जिला प्रतापगढ।*
  1. मु0अ0सं0-29/22 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना मड़ियाहूं जौनपुर।
    सलमान पुत्र मजीद नि. मरखामई नयी बाजार थाना मऊआइमा जिला प्रयागराज।
  2. मु0अ0सं0-30/22 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना मड़ियाहूं जौनपुर।
    मो0 वसीक पुत्र जलालुद्दीन नि. कुसफरा थाना मान्धाता जिला प्रतापगढ़।
  3. मु0अ0सं0-31/22 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना मड़ियाहूं जौनपुर।
    गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-
  4. श्री अशेष नाथ सिंह, प्रभारी निरीक्षक मडियाहूँ, जनपद जौनपुर।
  5. व.उ.नि. श्री घनश्याम शुक्ल थाना मडियाहूँ, जनपद जौनपुर।
  6. उ.नि. श्री कश्यप सिंह थाना मडियाहूँ, जनपद जौनपुर।
  7. उ.नि. श्री सुनील कुमार थाना मडियाहूँ, जनपद जौनपुर।
  8. हे.का. सुधीर दुबे, हे.का. शिवपूजन, हे.का. इमरोजा खां, हे.का. अकील अहमद, हे.का. कृष्ण मुरारी यादव, का. प्रिन्स कुमार उपाध्याय, का.प्रवीण कुमार, का. जितेन्द्र देव पाण्डेय, का. सुखनन्दन यादव, का.भानु प्रताप यादव, का. प्रदीप कुमार यादव, का. विशाल यादव थाना मडियाहूँ, जनपद जौनपुर।
इस खबर पर आपकी क्या राय है? कॉमेंट करें।
Report

Recent Posts

प्रधान का बेटा बना लुटेरा

प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…

3 months ago

गुड न्‍यूज! चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों की बल्‍ले-बल्‍ले!, योगी सरकार 12 के बजाय देगी 13 महीने की सैलरी

उपचुनाव से पहले इलेक्‍शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…

3 months ago

जिलाधिकारी ने लेखपाल अब्दुल रज्जाक के द्वारा कार्यो में लापरवाही बरते जाने पर निलम्बन का दिया निर्देश

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…

3 months ago

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 07 सितम्बर से 25 सितम्बर तक होगा खाद्यान्न का वितरण

अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…

3 months ago

शिक्षक दिवस के अवसर पर सीडीओ ने तुलसीसदन में 18 शिक्षकों को किया सम्मानित

प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…

3 months ago