छत्तीसगढ़ – देशभर में कोयले की कमी की चर्चा जम कर हो रही है. कोयले की कमी के कारण कई राज्यों में पॉवर प्लांट बंद होने की स्थिति में पहुंच गए है. इसके पीछे कोयले की सप्लाई नहीं होना बताया जा रहा है. इसी समस्या के बीच अब रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है. दरअसल छत्तीसगढ़ में 4 मालगाड़ी में जितने कोयले की सप्लाई की जानी थी उसे एक ही मालगाड़ी में सप्लाई किया गया है. इस मालगाड़ी को रेलवे ने सुपर शेषनाग का नाम दिया गया है.
कोरबा से नागपुर रवाना हुई शेषनग
दरअसल कोयला संकट से जूझ रहे पॉवर प्लांट को सही समय में कोयला नहीं मिला तो बिजली कट सकती है. लेकिन रेलवे ने कोयला सप्लाई तेज कर दी है.इसके अलावा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल ने 16 मई 4 मालगाड़ियों को जोड़कर बनाई गई सुपर शेषनाग में कोयला सप्लाई की गई है.रायपुर रेलवे स्टेशन में इसका एक वीडियो भी बनाया गया है. सुपर शेषनाग 16 मई दोपहर 12 बजे रवाना हुई और 7:10 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन से गुजरी. यहां से भिलाई पावर हाउस, दुर्ग होते हुए नागपुर पहुंचेगी.
सुपर शेषनाग की खासियत
सुपर शेषनाग की लंबाई देखकर सब भौचक्के रह गए. रायपुर रेलवे द्वारा जारी वीडियो 2:51मिनट का है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है मालगाड़ी कितनी लंबी होगी. इसमें वेगन की संख्या की बात करें तो 237 थी. ये चार अलग अलग मालगाड़ियों के वेगन है.रेलवे ने बताया कि सुपर शेषनाग में 60+60+59+58 वेगन जोड़े गए है.इन सभी वेगन में कोयला लोड है.इसके अलावा 4 लोकोमोटिव 4 गार्ड डिब्बे शामिल थे. रेलवे ने बताया कि सुपर शेषनाग गाड़ी में 12 क्रू मेंबर भी मौजूद रहे जो गाड़ी का परिचालन कर रहे थे.
छत्तीसगढ़ में होता है कोयला उत्पादन
गौरतलब है कि देश में सर्वाधिक कोयला उत्पादन वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ का नाम शामिल है. छत्तीसगढ़ से देशभर में कोयला सप्लाई किया जाता है
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…
प्रतापगढ। परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास…
उपचुनाव से पहले इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…
प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…