चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार व चोरी के माल (हार्डवेयर से सम्बन्धित विभिन्न सामान) बरामद (थाना महेशगंज)
दिनांक 26.06.2022 को थाना महेशगंज में वादी द्वारा सूचना दी गई कि दिनांक 25.06.2022 की शाम करीब 5.00 बजे उसके हार्डवेयर की दुकान से एक व्यक्ति संजय यादव पुत्र निर्मल यादव निवासी परमा की बाग राजापुर विन्धन थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ जो कभी-कभी उसके दुकान पर साफ-सफाई करने के लिए आता था, जिसके द्वारा दुकान से कुछ हार्डवेयर का सामान चुरा कर ले जाते हुए दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा गया, इस सम्बन्ध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 161/2022 धारा 380 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
उक्त अभियोग की विवेचना/कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 29.06.2022 को जनपद के थाना महेशगंज से उ0नि0 श्री अनुपम त्रिपाठी* मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर उक्त अभियोग से सम्बन्धित, वांछित अभियुक्त *भूपेन्द्र सिंह यादव उर्फ संजय यादव पुत्र निर्मल यादव निवासी परमा की बाग राजापुर विन्धन थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ को थाना क्षेत्र के शुकुलपुर बाजार से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त संजय यादव उपरोक्त की निशानदेही पर एक और अभियुक्त प्रदीप कुमार पुत्र सुरेश शर्मा निवासी टिकैतिनपुर थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ को चोरी के माल के साथ थाना क्षेत्र के परमा की बाग के मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण –
1- भूपेन्द्र सिंह यादव उर्फ संजय यादव पुत्र निर्मल यादव निवासी परमा की बाग राजापुर विन्धन थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
2- प्रदीप कुमार पुत्र सुरेश शर्मा निवासी टिकैतिनपुर थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
बरामदगी – 03 अदद ताला, 03 अदद पिलास, 14 पाउच टूटी आयल, 13 पाउच ग्रीस, 03 नट-बोल्ट, 01 पैकेट प्लास्टिक पिन, 01 अदद टीवीएस स्प्रीन्टर आयल, 01 टीवीएस क्रिलिंग आयल 01 एसियन पेन्ट 500 एमएल ।
पुलिस टीम-
उ0नि0 श्री अनुपम त्रिपाठी मय हमराह थाना महेशगंज जनपद प्रतापगढ़ ।
प्रतापगढ कल आसपुर देवसरा इलाके में हुई लूट का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने…
प्रतापगढ। परियोजना अधिकारी डूडा ने सूचित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिये आवास…
उपचुनाव से पहले इलेक्शन ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया…
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील रानीगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन…
अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों प्रतापगढ़। जिला पूर्ति अधिकारी अनुभव त्रिवेदी ने बताया है कि…
प्रतापगढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर तुलसी सदन (हादीहाल) सभागार में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च…