प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयाग जिले में प्रयागराज स्टेशन पर बवाल करने वाले उपद्रवियों की पहचान करने के बाद पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी अजय कुमार ने बुधवार को बताया कि राजेश सचान नाम के युवक ने सोशल मीडिया की मदद से छात्रों को भड़काया था। उसी ने ट्रेन में पथराव और तोड़फोड़ करने की साजिश रची थी। कर्नलगंज पुलिस ने राजेश सचान, कुशीनगर के मुकेश यादव और रायबरेली के प्रदीप यादव व 1000 अज्ञात छात्रों के खिलाफ 13 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें आईपीसी की धारा 147, 148, 336, 337, 323, 504, 353, 188, 270 व 3 महामारी और 7 सीएलए के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आरोपी मुकेश यादव और प्रदीप यादव को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी ने बताया कि अब तक की जांच से पता चला है कि पूरे प्रकरण को साजिश के तहत भड़काया गया था। इस मामले में किसी राजनीतिक पक्ष की ओर से भी फंडिंग करने की बात सामने आई है। इसकी सच्चाई का पता करने के लिए 11 सदस्य टीम गठित की गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। पुलिस की जांच में अगर पता चलेगा कि किसी राजनीतिक पार्टी से मामला जुड़ा था तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई करके चुनाव आयोग को रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि किसी भी निर्दोष छात्र के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। छात्रों को ढाल बनाकर अराजक तत्वों ने उपद्रवियों को उनके बीच ला दिया था जिससे माहौल खराब हो गया। लॉज में तोड़फोड़ करने वाले तीन सिपाही मोहम्मद आरिफ, दुर्वेश कुमार और अच्छेलाल ने ही लाठीचार्ज किया था। इन तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा शवपरिजनों ने आरोपियों के घर की तोड़फोड़आरोपी के घर के…
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश। सम्राट अशोक ने आज के मजबूत भारत की नींव रखी। उन्होंने सबसे…
प्रतापगढ़। जनपद प्रतापगढ़ में जिन व्यक्तियों के आस-पास के क्षेत्रों में आतंक व भय व्याप्त…
आयुष्मान कार्ड की प्रगति खराब पाये जाने पर जिला समन्वयक व 02 अन्य को नोटिस…
एडी बेसिक तनुजा त्रिपाठी और बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने किया सम्मानित प्रयागराज, उत्तर प्रदेश।…
पर्वो के मनाने से बढती है एकता : कल्याणीनंद गिरि श्रीमहंत वैष्णवी नंद गिरि के…
This website uses cookies.
Leave a Comment