प्रतापगढ़ । बेखौफ हुए दबंग दबंगों में नहीं रहा पुलिस का भय घर मे सो रहे अधेड़ के ऊपर धारदार हथियार से हमला हुआ घायल जिला अस्पताल रेफर
रानीगंज थाना क्षेत्र के दुर्गागंज निवासी सुरेंद्र श्रीवास्तव रात में अपने घर के छत पर सो रहा था दंबगो में उसके घर की छत पर चढ़कर धारदार हथियार से जानलेवा किया हमला ।हमले में सुरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया । हल्ला गुहार सुन के लोग दौड़े तो दबंग गाली व जान से मारने की धमकी देते भाग निकले परिजन गंभीर हालत में उसे रानीगंज ट्रामा सेंटर ले गए वहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए रानीगंज ट्रामा सेंटर से प्रतापगढ़ जिलाअस्पताल में किया गया रेफर ।मामला की जांच कर रही पुलिस।