प्रतापगढ़। सदर विधान सभा से अपना दल+भाजपा के विधायक राजकुमार पाल ने फेसबुक लाइव में योगी आदित्य नाथ को देश का प्रधानमंत्री बताया।
विधायक ने कहा कि “अपील कर करा हूँ कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री योगी आदित्य नाथ के साथ चलें, और उनके जो आदेश हों उसका अच्छे से पालन करें”।
सदर विधायक राजकुमार पाल” को नहीं पता कि उनके देश का प्रधानमंत्री कौन है।
फेसबुक लाइव में “विधायक राजकुमार पाल” ने योगी आदित्यनाथ जी को बताया देश का यशस्वी प्रधानमंत्री, विधायक राजकुमार_पाल” के मुताबिक यदि यशस्वी_प्रधानमंत्री_योगी_आदित्य_नाथ जी है तो प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन है, ?